PM modi in Agra: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण में मतदान पूरा हो चुका जिसके बाद अब दूसरे चरण में वोटिंग 26 अप्रैल को होगा जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने आखिरी समय तक खूब रैलियां और जनसभाएं की है। इतना ही नहीं । प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर विपक्ष के नेताओं तक खूब रैलियां और जनसभाएं कर रहे है, साथ ही रोड शो जरिए राजनीतिक हस्तियां लोगों से वोट मांगते भी नजर आ रहे है। इस बीच आगरा और फतेहपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा की। जिस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
Read more : Avinash Pandey ने ब्रज क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ मैराथन समन्वय बैठक की
“इस बार विकसित भारत के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं”
वहीं आगरा में पीएम मोदी ने राधे-राधे से भाषण की शुरूआत करते हुए उन्होनें कहा कि -“आपके पास विशेष रूप से आया हूं। पहले कुछ देने आता था, लेकिन इस बार विकसित भारत के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। यदि भारत विकसित होता है तो आपके परिवार, आपका और आपके बच्चों का भला होगा। इसलिए देश एक जुट होकर आ रहा है।”उन्होंने आगे कहा कि -“दुनियाभर में जो हत्यारों के दलाल हैं। जो पुरानी सरकारों को घूष देकर अपने काम कराने में एक्सर्ट हो गए। जिन पुरानी सरकारों में बैठे लोगों को मलाई खाने को मिलती थी, वो अब बौखला गए हैं। बहुत नाराजा हैं। वो नहीं चाहते हैं कि भारत की सैना आत्मनिर्भर बने। इसलिए वे एकजुट हो गए हैं।
Read more : क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे Rahul Gandhi?स्मृति ईरानी ने कसा तंज बोली-‘सीट पर है जीजा जी की नजर’
“मोदी की गारंटी सबका साथ सबका विकास की है”
आपको बता दें कि जनसभा को संबोधीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि – “मोदी की गारंटी सबका साथ सबका विकास की है। हमारा 10 साल का रिकॉर्ड हो या फिर भाजपा का संकल्प पत्र। हम जोर दे रहे हैं कि सरकारी योजनाओं का सबको लाभ मिले।तुष्टीकरण की राजनीति ने देश को बांट कर रख दिया है। इसलिए आज मोदी तुष्टीकरण को समाप्त करके संतुष्टीकरण की ओर आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है, उस पर शत प्रतिशत मुस्लिम लीग का ठप्पा लगा हुआ है।”
“कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी”
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि- कांग्रेस ने तय किया है कि 27 प्रतिशत जो ओबीसी का आरक्षण है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जाए। कांग्रेस का इरादा कर्नाटक जैसा हाल यूपी में भी करने का है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन का नया प्लान सामने आया है। याद रखना कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।
Read more : आतंकी वारदात के समय कान में तेल डालकर सो जाते थे कांग्रेसी’अमरोहा से CM Yogi का तंज
“10 वर्षों में चार करोड़ पक्के घर बनाए “
वहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में चार करोड़ पक्के घर बनाए हैं। इनमें से तीन करोड़ घर माताओं-बहनों को मिले हैं। बहनों के जनधन खाते खुलवाए, जिससे योजना का सीधा पैसा उनके खाते में जाए। अब मोदी का वादा है कि तीन करोड़ दीदी को लखपति बनाया जाएगा। मुझे मेरे देश के युवाओं पर नाज है। आज देश में नए-नए अवसर मिल रहे। युवाओं की हर आकांक्षाओं का ध्यान हमरी सरकार रख रही है।
Read more : Chhattisgarh में गरजे PM मोदी , कहा-“कांग्रेस और विकास साथ-साथ चल ही नहीं सकते”
“घर-घर जाना…मेरी ओर से राधे-राधे कह देना”
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि-कांग्रेस ने युवाओं की क्षमताओं को बर्बाद किया है। हमारे पड़ोस राजस्थान में, वहां कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री के करीबी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। वो कह रहे हैं कि राजस्थान में जो पेपर लीक हुआ, उसमें कांग्रेस की गहलौत सरकार खुद शामिल थी।बताओ इससे बड़ा धोखा क्या हो सकता है। राजस्थान में कांग्रेस का पेपर लीक हो गया है। ये ही कांग्रेस की सच्चाई है। कितनी भी गर्मी क्यों न हो, कितनी भी शादियां क्यों ने हो, जब मैं दिन रात मेहनत करता हूं, तो देशवासियों से इतना तो मांग सकता हूं कि वोट जरूर दें। घर-घर जाना और कहना कि मोदी जी आए थे, राधे-राधे बोला है।