Lokshabha Election 2024:आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार अपने चरम पर है. बीते कई दिनों से पीएम मोदी देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे है. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के रामटेक जिले में पहुंचे. पीएम मोदी के स्वागत के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र फडणवीस समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस दौरान महाराष्ट्र के रामटेक जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि,”आपका ये जोश, संदेश दे रहा है-फिर एक बार मोदी सरकार. आपको सिर्फ एक सांसद नहीं चुनना है, आपको अगले 1000 साल के भारत की नींव मजबूत करने के लिए मतदान करना है. आपको विकसित भारत के संकल्प के लिए मतदान करना है.”
Read More:छत्तीसगढ़ सड़क हादसे पर PM मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दु:ख,CM ने दिए हादसे की जांच के आदेश
“सर्वे में NDA की बंपर जीत दिखाई दे रही है”
महाराष्ट्र के रामटेक में सार्वजनिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “आजकल जो मीडिया वाले चुनाव को लेकर लगातार सर्वे दिखा रहे हैं, इस सर्वे में NDA की बंपर जीत दिखाई दे रही है. जब मोदी पर गालियां बढ़ जाएं तो रूझान समझ जाइए- फिर एक बार मोदी सरकार.”
Read More:बंद धर्मकांटा के कमरे में चल रही थी अवैध तमंचा फैक्ट्री,SOG और पुलिस ने मारा छापा
“झूठ बोलकर ये लोग परिवार को आगे बढ़ाते रहे”
सार्वजनिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ” ‘सबका साथ, सबका विकास’ का हमारा मंत्र, संविधान की सच्ची भावना है लेकिन परिवारवादी पार्टियों ने हमेशा संविधान की इस भावना का अपमान किया. सामाजिक न्याय का झूठ बोलकर ये लोग अपने ही परिवार को आगे बढ़ाते रहे. इनके शासन में दशकों तक एससी, एसटी, ओबीसी परिवार मूल सुविधाओं से वंचित थे. गरीबों की चिंता कम करने का काम और उन्हें सुविधाएं देने का काम इस गरीब के बेटे मोदी ने किया है.”
Read More:BJP के गढ़ में मायावती भरेंगी चुनावी हुंकार,UP में कब से शुरु होगी रैली?
‘हर पल देश के नाम, हर पल आप के नाम’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने पिछले 10 वर्षों में जो काम किया है वो तो ऐपेटाइज़र है, अभी थाली आनी बाकी है.मैं आपको गारंटी देता हूं-‘हर पल देश के नाम, हर पल आप के नाम’.”
Read More:सपा के गढ़ Mainpuri में जयवीर सिंह के सामने डिंपल यादव को हराना साबित होगी बड़ी चुनौती?
अब हर घर मोदी नहीं- शिंदे
महाराष्ट्र के रामटेक में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत का निर्माण कर रहे हैं. इसीलिए अब सिर्फ हर घर मोदी नहीं बल्कि अब मन-मन मोदी है और ये पूरे देश में दिखाई दे रहा है.”
Read More:‘पूरे तमिलनाडु में BJP ही छाई, हर कोई कह रहा DMK की विदाई’Coimbatore में गरजे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान की तस्वीर बदली
वही, इसी दौरान सार्वजनिक बैठक में मौजूद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, “सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास, इसी मंत्र को लेकर हमने कार्य किया है. 60 साल में जो कांग्रेस नहीं कर पाई, 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान की तस्वीर बदली है. प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदुस्तान को समृद्ध, संपन्न और शक्तिशाली बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात कही है.”
Read More:Maharashtra में बड़ा हादसा,बिल्ली को बचाने के लिए कुएं में उतरे लोग,5 की मौत..