Rajyasabha News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में सांसदों की विदाई पर सदन को संबोधित करते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को याद किया.पूर्व पीएम को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि,जब भी लोकतंत्र की चर्चा होगी,मनमोहन सिंह बहुत याद आएंगे उनका मार्गदर्शन हमें भी मिला है मनमोहन सिंह सजग संसद का उदाहरण हैं।
Read More:Uttarakhand ने रचा इतिहास,हंगामे के बीच UCC बिल पास
पीएम मोदी ने पूर्व पीएम की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि,वो 6 बार सदन के सदस्य रहे हैं,उनके साथ वैचारिक मतभेद रहा लेकिन उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है.सदन का कई बार उन्होंने मार्गदर्शन किया है.जब सांसदों के योगदान का जिक्र होगा तो मनमोहन सिंह की चर्चा जरूर होगी.मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर आए और मौके पर वोट किया उन्होंने लोकतंत्र को ताकत दी खास तौर पर उनके लिए प्रार्थना है कि,वो हमारा मार्गदर्शन करते रहें।
राज्यसभा में सांसदों की विदाई पर पीएम मोदी का संबोधन
राज्यसभा में सांसदों की विदाई पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि,सांसद अनमोल विरासत छोड़ जाते हैं.मनमोहन सिंह का इस सदन में विशेष योगदान है,सांसदों की कभी विदाई नहीं होती.पूर्व पीएम मनमोहन के सिंह के योगदान को लोकतंत्र में कभी नहीं भुलाया जा सकता है।पीएम मोदी ने आगे कहा कि,सदन में कभी-कभी फैशन परेड का भी दृश्य देखने को मिला उस कालखंड ने हमें बहुत कुछ सिखाया है.
काले कपड़ों में सदन में सांसदों की फैशन परेड देखने को मिली,जब भी कोई अच्छा काम होता है तो काला टीका लगाते हैं खड़गे जी आपकी उम्र पर ये काम अच्छा भी लगता है आज विदा हो रहे सांसद पुराने और नए संसद भवन की स्मृतियों का अनुभव लेकर जा रहे हैं.कोविड के समय भी किसी सांसद ने देश के काम को रुकने नहीं दिया इस दौरान सदन में आकर सांसदों ने चर्चा की और देश का काम किया.देश ने देखा कोविड काल के दौरान सांसदों ने कितना बड़ा रिस्क लिया।
Read More:7 साल के बाद UP में राहुल और अखिलेश यादव की दिखेगी जोड़ी,स्वीकार किया निमंत्रण..
संजय राउत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
वहीं राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उन पर निशाना साधा है और कहा कि,राज्यसभा में पीएम मोदी का जो भाषण था वो किसी पीएम का भाषण नहीं लगा।जो नेता 10 साल से इस देश के प्रधानमंत्री हैं और इस देश का नेतृत्व कर रहे हैं उनकी भाषा में जो संयम होना चाहिए वो हमें नहीं दिखा,10 साल में आप अपना एक भी ऐसा भाषण दिखाएं जिसमें आपने पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पर हमला न किया हो। आप अपनी बात करें, आप बार-बार कांग्रेस की बात क्यों कर रहे हैं? झूठे बयान क्यों दे रहे हैं? आप कोशिश करो कि इस देश को नेहरू जैसा 5% भी बनकर दिखा सको।
Read More:राम मंदिर पर घिरे Akhilesh Yadav,विधानसभा में बोले योगी,’हम सिर्फ कहते नहीं बल्कि करके दिखाते हैं’
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया। उन्होंने कहा कि हम आज केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर निकाला रहे हैं क्योंकि वे हमेशा सदन में अपनी कामयाबी की बात रखते हैं और अपनी विफलता छुपाते हैं। जब हम उनकी विफलता बताते हैं तब हमें महत्व नहीं दिया जाता है।इस ब्लैक पेपर में हमारा मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है जो देश का सबसे बड़ा मुद्दा है और बीजेपी इस बारे में कभी बात नहीं करती।