Sardar Vallabhbhai Patel : आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 73वीं पुण्यतिथि है। वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और ‘लौहपुरुष’ कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत की आजादी और भारतीय रियासतों को भारतीय संघ में मिलाने में अपना अहम योगदान दिया था, इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया साथ ही UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धांजलि और उनके योगदान की सराहना भी की।
Read more : स्मृति ईरानी के बाद Paid Menstrual Leave पर कंगना का भी आया बयान..
हम उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे- PM मोदी
बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल पुण्य तिथि के मौके पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- (ग्रेट सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि, उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी, उनका अनुकरणीय कार्य हमें एक मजबूत, अधिक एकजुट देश के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन करता है, हम उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे और समृद्ध भारत के उनके सपने को साकार करने की दिशा में काम करते रहेंगे,)
Read more : Paid Menstrual Leave के मुद्दे पर एक्ट्रेस कंगना रनोट ने केंद्रीय मंत्री का किया समर्थन
योगी आदित्यनाथ ने पटेल को याद करते हुए कहा..
वहीं सरदार पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि (प्रदेशवासियों की ओर से देश की स्वाधीनता आंदोलन में स्वतंत्र भारत को एक भारत के रूप में बनाने के उनके योगदान को स्मरण करते हुए सरदार पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी जानते है, कि लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे और इसके साथ ही स्वतंत्र भारत में उनका योगदान नए भारत के शिल्पी के रूप में रहा। )
पटेल की भूमिका हमेशा अविस्मरणीय रहेगी- CM साय
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी सरदार पटेल के 73वीं पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि-( सरदार पटेल अपने फौलादी संकल्पों के कारण लौह पुरुष के नाम से जाने जाते हैं, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देसी रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, स्वतंत्रता के लिए किये संघर्ष के दौरान उन्होंने कई आंदोलनों का कुशल नेतृत्व किया, साय ने आगे कहा कि ना सिर्फ आजादी की लड़ाई बल्कि स्वतंत्रता मिलने के बाद भी सरदार पटेल भारत को एक सूत्र में पिरोने की दिशा में काम करते रहे, भारत देश के निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका हमेशा अविस्मरणीय रहेगी।)