PM Modi Inaugurated World Largest Grain Storage: पीएम मोदी ने आज दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में दुनिया की सबसे बड़ी सहकारिता भंडार योजना का शुभारंभ किया है. जिसको 11 राज्यों की 11 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्सों) में संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कई अन्य योगनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने देशभर में 500 PACS में गोदाम का भी शिलान्यास किया है.
Read More: मंदिरों में टैक्स वसूलने वाले बिल पर Congress को झटका,विधानसभा में पास…विधानपरिषद में हुआ फेल
पीएम मोदी ने क्या कहा अपने संबोधन में ..
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “आज भारत मंडपम विकसित भारत की अमृत यात्रा में एक अन्य बड़ी उपलब्धि का साक्षी बना है. सरकार से समृद्धि का जो संकल्प देश को मिला है, उसे साकार करने की दिशा में आज हम आगे बढ़ने लगे हैं.” पीएम मोदी ने कहा, “खेती और किसान की नींव को मजबूत करने में सहकारिता की शक्ति ने अहम भूमिका निभाई है. इसी सोच के साथ हमने अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन किया. हमने अपने किसानों के लिए आज दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना की शुरुआत की है.”
‘डेयरी और कृषि में भी किसान, सहकार से जुड़े’
उन्होंने आगे कहा, “सहकारिता सिर्फ एक व्यवस्था नहीं बल्कि एक भावना है. इसकी यही भावना कई बार व्यवसायों और संसाधनों की सीमाओं से परे आश्चर्यचकित कर देने वाले परिणाम देती है”. पीएम मोदी ने कहा, “जीवनयापन से जुड़े एक सामान्य व्यवस्था को हम बड़ी औद्योगिक क्षमता में बदल सकते हैं. यह देश की अर्थव्यवस्था के साथ ग्रामीण और कृषि से जुड़ी अर्थव्यवस्था के कायाकल्प का प्रमाणिक तरीका है. आज के वक्त में डेयरी और कृषि में भी किसान, सहकार से जुड़े हैं. इसमें करोड़ों संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं”.
Read More: Ro-Aro और पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोप पर सपा छात्र सभा के नेताओं का प्रदर्शन