Lok Sabha Election News : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल पहुंचे हैं.चुनावी माहौल के बीच पीएम मोदी लगातार देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं.इसी कड़ी में पीएम मोदी आज केरल पहुंचे जहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि,केरल में भ्रष्ट और नाकाबिल सरकार होने का बहुत बड़ा नुकसान केरल के सभी लोगों को उठाना पड़ा रहा है।
Read more : खत्म हुआ लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार!शनिवार को चुनाव आयोग करेगा मतदान की तारीख का ऐलान
केरल में कमल खिलने जा रहा-PM
केरल के पथनमथिट्टा में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पथनमथिट्टा का माहौल बता रहा है,इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है.बीजेपी यहां की युवा ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है इसलिए केरल के लोग कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार।
Read more : पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अब तक 396 आरोपियों का भंडाफोड़
केरल में कानून-व्यवस्था का हाल बहुत बुरा-पीएम
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा,केरल में कानून-व्यवस्था का हाल बहुत बुरा है.यहां चर्च के पादरी भी हिंसा के शिकार हो रहे हैं,महिलाएं,युवा और हर वर्ग डर में जी रहा है और राज्य सरकार में बैठे लोग चैन की नींद सो रहे हैं।
Read more : ‘सीधा सवाल टेढ़ा जवाब’ नवरत्न यादव ने खास बातचीत में कुछ यूं दिया Prime टीवी संवाददाता के सवालों का जवाब
LDF और UDF कर रही दिखावे की लड़ाई-पीएम
केरल के पथनमथिट्टा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि,”जिन राजनीतिक दलों का लक्ष्य केवल सत्ता प्राप्त करना है,वे कभी भी लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकते.एलडीएफ और यूडीएफ यहां एक-दूसरे से लड़ने का दिखावा करते हैं लेकिन दिल्ली में वे एक-दूसरे को गले लगाते हैं.कांग्रेस और वामपंथियों ने केरल को लूटा है,केरल के लोग इस बात को समझ चुके हैं।उन्होंने कहा,केरल की संस्कृति आध्यात्मिकता से जुड़ी है, लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ आस्था को कुचलने के लिए जाने जाते हैं. केरल की संस्कृति शांति को बढ़ावा देती है लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ राजनीतिक हिंसा में विश्वास करते हैं.एलडीएफ की पहचान सोना लूटने से है,यूडीएफ की पहचान सौर ऊर्जा लूट से है…इस लूट के खेल को रोकने के लिए मैं आज आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं।