Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपद श्रावस्ती वासियों बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने आजमगढ़ से श्रावस्ती एयरपोर्ट उद्घाटन किया है. अब जनपद श्रावस्ती का किसान हवाई चप्पल पहन कर हवाई सफर कर सकेगा. साल 1995 में उत्तर -प्रदेश में बसपा सरकार ने अति पिछड़ेपन को दूर करने के लिए श्रावस्ती में दी थी एयरपोर्ट की सौगात. आज आजमगढ़ जनपद से वर्चुवल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर -प्रदेश के 5 जनपदों को एयरपोर्ट की सौगात दी है.
विदेशी पर्यटकों की राह अब आसान होगी
एयरपोर्ट के वर्चुअल उद्घाटन में जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश राठौर गुरुजी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.जनपद में एयरपोर्ट निर्माण से जनपद वासियों सहित विदेशी पर्यटकों की राह अब आसान होगी. श्रावस्ती में भगवान बौद्ध का तपोस्थली है, यहां बौद्ध भिक्षुओं को आने जाने की राह आसान होगी. जनपद का नागरिक हवाई सेवा का लाभ ले सकेगा. अब श्रावस्तीवासी इलहाबाद,अयोध्या,चित्रकूट, दिल्ली,हरिद्वार,लखनऊ,की यात्रा कर सकेंगे.
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में विधायक राम फेरन पांडे ने कहा श्रावस्ती सहित मंडल के लोग एयरपोर्ट से सीधा जुड़कर हवाई यात्रा सहित विकास के नए आयाम स्थापित कर सकते है. प्रभारी मंत्री राकेश राठौर ने कहा जनपद वासियों के लिए रोजगार के अब नए अवसर खुलेगे. इसके साथ ही जनपद को विकास की गति मिलेगी. कार्यक्रम के उद्घाटन में विधान परिषद सदस्य,विधायक,भाजपा जिला अध्यक्ष,58 लोकसभा प्रत्यासी मंडलायुक्त, उपपुलिस महानिरीक्षक,देवीपाटन,सहित जनपद के जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,सहित अधिकारी,कर्मचारी,सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Read more: Rajasthan की राजनीति में सियासी भूचाल,Congress के 32 नेताओं की BJP में एंट्री