PM Modi in Goa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा के दौरे पर पहुंचे जहां उनका स्वागत गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने किया.पीएम मोदी ने गोवा में 1330 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.इस दौरान पीएम मोदी ने गोवा में इंडिया एनर्जी समिट का उद्घाटन किया और कहा कि,हमारे लिए ये बहुत खुशी की बात है कि,इंडिया एनर्जी वीक का आयोजन हमेशा एनर्जी से भरे रहने वाले गोवा में हो रहा है.पीएम मोदी ने दक्षिण गोवा के बैतूल गांव में ONGC के सी-सर्वाइवल सेंटर का भी उद्घाटन किया।
read more: भाजपा से करीबी, congress से दूरी..आखिर क्या है आचार्य प्रमोद कृष्णम की मजबूरी?
प्रकृति,संस्कृति और विरासत की दृष्टि से समृद्ध रहा गोवा-पीएम
पीएम मोदी ने गोवा के लोगों को कई सारी परियोजनाओं की सौगात देते हुए पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि,भारत हमेशा से प्रकृति,संस्कृति और विरासत की दृष्टि से समृद्ध रहा है। भारत में हर प्रकार का पर्यटन एक ही देश में उपलब्ध है.2014 से पहले जो सरकार देश में थी उसने इन सभी पर ध्यान नहीं दिया।पहले की सरकारों के पास पर्यटक स्थलों, द्वीपों के विकास के लिए कोई विजन नहीं था।
अच्छी सड़क, ट्रेन और एयरपोर्ट की कमी के कारण अनेक पर्यटन स्थल गुमनाम रहे। बीते 10 वर्षों में हमने इन सारी कमियों को दूर करने का प्रयास किया।पीएम मोदी ने कहा,गोवा में जब लोग बीजेपी की सरकार को चुनते हैं तो इसका संदेश पूरे देश को जाता है.देश में कुछ पार्टियों ने डर,झूठ फैलाने की कोशिश की लेकिन गोवा के लोगों ने ऐसे दलों को करारा जवाब दिया है।
गोवा 100% सैचुरेशन प्राप्त कर चुका
पीएम मोदी ने आगे कहा कि,केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से कई योजनाओं में गोवा 100% सैचुरेशन प्राप्त कर चुका है। हम सब जानते हैं कि,जब सैचुरेशन होता है तो भेदभाव खत्म हो जाता है.जब सैचुरेशन होती है तो लोगों को अपना हक पाने के लिए रिश्वत नहीं देनी होती इसलिए मैं कहता हूं कि सैचुरेशन ही वास्तविक धर्मनिरपेक्षता है, वास्तविक सामाजिक न्याय है।पीएम मोदी ने विपक्ष के ऊपर निशाना साधते हुए गोवा के लोगों की तारीफ की और कहा कि,यहां अलग-अलग समाज के लोग,अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं।
समुद्र तटों,प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है गोवा-पीएम
पीएम मोदी ने गोवा में आने वाले पर्यटकों को लेकर कहा कि,गोवा सुंदर समुद्र तटों,प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है.देश-विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा स्थान गोवा है.गोवा की इस धरती ने कई महान संतो,कलाकारों और विद्वान को जन्म दिया है.पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के अंतरिम बजट का जिक्र करते हुए कहा,एक सप्ताह पहले आए भारत के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक के खर्च का संकल्प लिया है.
इसका एक बड़ा हिस्सा ऊर्जा क्षेत्र के खाते में जाना तय है.आज भारत अपने यहां 21वीं सदी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है,हम बुनियादी ढांचा निर्माण मिशन पर काम कर रहे हैं.इस वित्तीय वर्ष में हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 10 लाख करोड़ रुपए इन्वेस्ट कर रहे हैं.हमारी सरकार ने जो रिफॉर्म्स किए हैं,उससे भारत में घरेलू गैस का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है.हम प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में नेचुरल गैस की हिस्सेदारी को 6% बढ़ाकर 15% तक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
read more: Ranbir Kapoor की फिल्म ‘रामायण’ से सीता के रोल से पल्लवी का कटा पत्ता,किसने ली जगह?