Lok Sabha Election 2024: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है.इस बीच बाजेपी ने शनिवार को अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है.पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 195 लोकसभा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी करने के एक दिन बाद ही लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चुनाव के लिए चंदा अभियान शुरु कर दिया है।पार्टी फंड में योगदान देने के लिए पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि,मैं सभी से NamoApp के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए दान का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं.
पार्टी फंड में लोगों से योगदान करने की अपील करने से पहले पीएम मोदी ने पार्टी फंड में खुद NamoApp के जरिए 2 हजार रूपये का चंदा दिया है.इसकी जानकारी उन्होंने सोसल मीडिया एक्स पर दी है.जिसमें उन्होंने लिखा कि,मुझे पार्टी में योगदान देकर खुशी हो रही है.एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करें.जिसके बाद उन्होंने लोगों से भी योगदान देने को लेकर लिखा कि,मैं सभी लोगों से नमो ऐप के माध्यम से डोनेशन कर भारत के निर्माण का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं।
Read More: UP News: प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे किसानों के लिए संकट मोचक बनी योगी सरकार
जेपी नड्डा ने भी दिया योगदान
पार्टी फंड के लिए चंदे की शुरूआत करते हुए शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पार्टी को 1 हजार रुपये का चंदा दिया.इसका स्क्रीनशॉट लेकर उन्होंने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा,मैंने भारत को विकसित बनाने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण को अपना व्यक्तिगत समर्थन देने के लिए बीजेपी को डोनेशन दिया है.आइए हम सभी आगे आएं और नमो ऐप के मध्यम से इस डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग जन आंदोलन में शामिल हों।
पहली लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्री शामिल
शनिवार को भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.लिस्ट में कुल 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों और सांसदो के नाम भी देखने को मिले हैं.हालांकि पार्टी ने दिल्ली की सीटों में काफी बदलाव किया है और कई सिटिंग एमपी का टिकट काटा है।