रायसेन संवाददाता: सुमित शर्मा
PM Kisan 16th installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज महाराष्ट्र में आयोजित पीएम किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त की राशि किसानों को वितरित की गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रायसेन जिले के 161479 हितग्राही किसानों के बैंक खातों में 32 करोड़ 29 लाख 58 हजार रु की राशि अंतरित की गई है। रायसेन स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त राशि का वितरण कार्यक्रम सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र बघेल, कलेक्टर अरविंद दुबे, रायसेन एसडीएम पीसी शाक्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी और हितग्राही किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में हितग्राही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दो-दो हजार राशि के सांकेतिक चेक भी प्रदान किए गए।
Read More: India Alliance पर PM मोदी का वार बोले,’2014 से पहले इंडी गठबंधन वाली सरकार को नहीं थी चिंता’
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया
विधायक डॉ चौधरी ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के कल्याण और आर्थिक उन्नति के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किश्तों में 06 हजार रू की राशि प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत एक साल में 06 हजार रू की राशि इस प्रकार प्रदेश में किसानों को एक साल में 12 हजार रू की राशि प्रदान की जा रही है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महाराष्ट्र में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।
16वीं किश्त हुई जारी
जिले के 161479 हितग्राही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त के दो-दो हजार रू के मान से कुल 32 करोड़ 29 लाख 58 हजार रू की राशि प्रदान की गई है। सांची विधानसभा क्षेत्र के 43836 किसानों को 87672000 रू, उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के 51432 किसानों को 102864000 रू, सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के 42239 किसानों को 84478000 रू तथा भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के 23972 किसानों को 47944000 रू की राशि वितरित की गई।
Read More: विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिये नए सिरे से रणनीति तैयार की जाए: Jaiveer Singh