Gaganyaan Astronauts Name: भारत एक बार फिर से चांद और सूरज पर अपनी धाक जमाने की तैयारी कर रहा है. पीएम मोदी आज केरल में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की तीन प्रमुख तकनीकी इकाइयों का उद्घघाटन करने पहुंचे. उन्होंने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) का दौरा किया. पीएम मोदी ने गगनयान मिशन के लिए चार एस्ट्रोनॉट के नामों का ऐलान किया,जिनमें फायटर पायलट प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला के नाम शामिल है.
Read More: UP पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद अब UPPSC RO/ARO भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों ने की बड़ी मांग…..
पीएम मोदी ने ‘अंतरिक्ष यात्री पंख दिए
अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम की भी समीक्षा की और गगनयान मिशन से जुड़े अंतरिक्ष यात्रियों से मिले. इसके साथ ही उन्होंने अंतरिक्ष में जाने वाले सभी यात्रियों को ‘अंतरिक्ष यात्री पंख’ दिए साथ ही सभी को शुभकामना भी दी. बता दे कि जिन चारों एस्ट्रोनॉट के नामों के घोषणा हुई है, वे सभी एस्ट्रोनॉट भारत में हर तरह के फाइटर जेट्स उड़ा चुके हैं. इसलिए वे अच्छी तरह से फाइटर जेट्स की कमी और खासियत को जानते हैं. इन सभी की ट्रेनिंग रूस के जियोजनी शहर में स्थित रूसी स्पेस ट्रेनिंग सेंटर में हुई है. अभी ये सब बेंगलुरु के एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग फैसिलिटी में रहकर ट्रेनिंग ले रहे हैं.
किस तरह हुआ इन लोगों का चयन?
सेलेक्शन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन ने इन चारों को एस्ट्रोनॉट चुनने के लिए गगनयान मिशन के तहत लिए पिछले साल ट्रायल लिया था. इस ट्रायल में सैकड़ों पायलट पास हुए थे. जिसमें से टॉप 12 लोगों का चयन हुआ था. कई राउंड के बाद सेलेक्शन का प्रोसेस फाइनल हुआ और वायुसेना के चार पायलटों को इस मिशन के लिए चुना गया.
Read More: BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा…भारत भी छोड़ेंगे..