PM Narendra Modi Praises Payal Kapadia:फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारत का मान बढ़ाया है। उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड जीता हैं।इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस साल के कान फिल्म महोत्सव की भारतीय विजेताओं फिल्मकार पायल कपाड़िया और अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता को बधाई दी है।
Read more : ‘सपा- कांग्रेस का इंडी गठबंधन सभी जातियों को आपस में लड़ा रहा..’ घोसी से PM मोदी ने विपक्ष पर किया वार
पीएम मोदी से मिली शाबाशी
पीएम मोदी ने रविवार को एक्स पर फिल्ममेकर की प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘पायल कपाड़िया को ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारत को गर्व है। वे एफटीआईआई की पूर्व छात्रा हैं, उनकी खास प्रतिभा ग्लोबल मंच पर चमक दिखाती है, जो भारत में रचनात्मकता की झलक दर्शाती है। यह अवॉर्ड न केवल उनके असाधारण कौशल का सम्मान करता है, बल्कि भारतीय फिल्म निर्माताओं की नई पीढ़ी को भी प्रेरित करता है।’
Read more : लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा, बस और मैजिक में भीषण टक्कर,चार लोगों की मौत…सात घायल
अनुराग ठाकुर ने भी दी बधाई
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान-एफटीआईआई की पूर्व छात्रा पायल कपाड़िया को उनकी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट के लिए 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रां प्री जीतने पर बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह देश के लिए पहली ग्रां प्री जीत और 30 वर्षों के बाद पाल्मे डी’ओर में नामांकन है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि इस फिल्म का आधिकारिक सह-निर्माण सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी किया है।
Read more : जारी रहेगा लू का कहर,इन राज्यों पर भीषण गर्मी का सितम..
राहुल गांधी ने जीत पर दी बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ’77वें कान फिल्म महोत्सव में भारतीय सितारे चमक रहे हैं। प्रतिष्ठित ग्रां प्री पुरस्कार जीतने के लिए पायल कपाड़िया और ऑल वी इमेजिन एज लाइट की पूरी टीम को बधाई। अनसूया सेनगुप्ता को ‘द शेमलेस’ में उनके अभिनय के लिए ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ श्रेणी के तहत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने के लिए बधाई। इन महिलाओं ने इतिहास रच दिया और पूरे भारतीय फिल्म जगत को प्रेरित किया है।’
Read more : “मोदी और अडानी के कारण बागवानों को सेब के नहीं मिलते सही दाम”-Rahul Gandhi
फिल्म की कहानी भी पायल कपाड़िया ने लिखी
कान्स फिल्म फेस्टिवल में पिछले 30 साल से कोई भी हिंदी जगत की फिल्म नॉमिनेट नहीं हुई थी। यह मौका भारतीय महिला निर्देशक पायल कपाड़िया को मिला। उनकी यह फिल्म इतने बड़े मंच पर पहुंची और दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार भी जीता। खास बात यह भी है कि इस फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की कहानी खुद पायल कपाड़िया ने लिखी है।