PM Modi Bengal Visit: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. इस दौरान पीएम मोदी की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात हुई. पीएम मोदी और सीएम ममती की मुलाकात राजभवन में हुई है. मुलाकात होने के पहले ये अटलें लगाई जा रही थी, कि सीएम ममता केंद्र सरकार द्वारा बकाया 1.18 लाख करोड़ की मांग कर सकती है, लेकिन बैठक होने के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया,जब मुलाकात होने के बाद सीएम ममता बनर्जी बाहर निकली और उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मीटिंग प्रोटोकॉल मीटिंग थी और इस दौरान कोई सियासी बातचीत नहीं हुई.
Read more:ठेकेदार अशोक अग्रवाल के ठिकानें पर ईडी का छापा,DMF scam से जुड़ा है मामला
पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया
आज पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान पीएम मोदी ने बंगाल के आरामबाग में 7200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया.पीएम मोदी ने बंगाल को ये सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संदेशखाली में जो हो रहा है, उसने पूरे देश को दुखी व आक्रोशित कर दिया है. संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी हैं. टीएमसी ने बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार का एक नया मॉडल पैदा कर दिया है.
शिष्टाचार और प्रोटोकॉल के तहत हुई मुलाकात
पीएम मोदी और सीएम ममता की बैठक खत्म होने के बाद स सीएम ममता ने राजभवन से बाहर आकर कहा कि यह एक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल मुलाकात थी क्योंकि चुनाव अभी घोषित नहीं हुए हैं. ये कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी. हमें जो कुछ भी कहना है, हम सार्वजनिक बैठकों से कहेंगे. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने बंगाल की मिठाई लेकर पहुंची थी.
पीएम दौरे पर क्या बोले शुभेंदु अधिकारी?
आज और कल प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल के दौरे को बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ‘विकास की रैली’ बताया. पीएम मोदी ने आज बंगाल में 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है और उन्होंने कुछ नए परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी है. आगे पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ये कोई चुनावी रैली नहीं थी, लेकिन चुनाव आने के बाद जैसा की पीएम मोदी ने कहा है ‘अब की बार 400 पार. पीएम मोदी यहां लोगों को रिपोर्ट कार्ड देने आए हैं कि उन्होंने इन 10 वर्षों में बंगाल को विकसित करने के लिए क्या दिया है.
Read More: Hardik के बचाव में सामने आए आकाश चोपड़ा,आखिर BCCI को किसने भेजी इन 5 तेज गेंदबाजों की सिफारिश?