PM Modi: हरियाणा के यमुनानगर में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का एक भावुक और प्रेरणादायक दृश्य सामने आया। कैथल जिले के रहने वाले रामपाल कश्यप नाम के एक शख्स का 14 साल पुराना इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले यह संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनते और उनसे उनकी प्रत्यक्ष भेंट नहीं होती, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे।
रामपाल कश्यप की पीएम मोदी से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यमुनानगर में जनसभा के लिए पहुंचे, तो रामपाल कश्यप की पीएम से मुलाकात करवाई गई। यह मुलाकात खुद पीएम मोदी के लिए भी चौंकाने वाली थी। जब उन्हें रामपाल कश्यप की कहानी बताई गई तो वे पहले हैरान रह गए और फिर भावुक हो गए। उन्होंने रामपाल कश्यप से कहा, “अरे भाई, आपने ऐसा क्यों किया? क्यों खुद को इतने वर्षों तक कष्ट दिया?”
पीएम मोदी ने तोड़ा 14 वर्ष संकल्प
इसके बाद पीएम मोदी ने एक ऐसा काम किया, जिसने सभी का दिल छू लिया। उन्होंने अपने हाथों से रामपाल कश्यप को जूते पहनाए। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीएम मोदी ने बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर इसका वीडियो साझा करते हुए लिखा- “हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला।”
देश के प्रधानमंत्री बनने का इंतजार
रामपाल कश्यप का यह संकल्प 2010 में लिया गया था, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बन गए, लेकिन रामपाल कश्यप को उनसे मिलने का अवसर नहीं मिला। इस वजह से उन्होंने संकल्प जारी रखा और नंगे पांव ही जीवन व्यतीत करते रहे।