गणेश पूजा में अगर आप गणपति बप्पा को मोदक अर्पित करते हैं तो वह प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। वहीं अनंत चतुर्दशी यानी 28 सितंबर को गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाना है। इस दौरान आप बप्पा को मोदक के साथ-साथ इन मिष्ठानों का भोग भी लगा सकते हैं।जो खाने के साथ साथ बनाने में भी बहुत सरल होते है। इस विसर्जन पर आप भगवान को मोदक के साथ बेसन के लड्डू, श्री खंड, इत्यादि का भोग लगाकर आप बप्पा को जाते जाते खुश कर सकते है।
Read more : प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मिलेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा : सीएम योगी
मोदक के लड्डू
आपको बता दें कि गणेश जी को मोदक के लड्डू बहुत पंसद है। ऐसे में आप इस विसर्जन भगवान गणेश जी को मोदक के लड्डू बनाकर उनको प्रसन्न कर सकते है। ऐसे में असान सा मोदक बनाने के लिए कुछ सामग्री जैसे मेवा, खोया, इत्यादि के साथ आप असानी से मोदक का लड्डू बना सकते है।
श्री खंड
मोदक के बाद गणेश जी को सबसे प्रिय श्री खंड है, अगर आप गणेश विसर्जन पर श्री खंड बनाकर गणेश जी को खुश कर सकते है। इस रेसपि को बनाने में बहुत कम समय लगता हैं साथ ही स्वाद में भी बहुत स्वादिष्ट होता हैं। वहीं श्री खंड का भोग लगाना काफी सौभाग्यशाली माना जाता हैं।
Read more : नाबालिग भाई ने 3 साल की मासूम बहन के साथ की दरिंदगी
मखाने की खीर
विसर्जन के पूजन के दौरान आप बप्पा को घर में बनी मखाने की खीर का भी भोग लगा सकते हैं। गणेश जी को मखाने की खीर का भोग लगाने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है।
मोती चूर के लड्डू
गणपति बप्पा को मोती चुर के लड्डू से भी खास लगाव है। अगर आप मोदक या मोती चूर के लड्डूओं की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं तो आप उन्हें बेसन के लड्डू का भी भोग लगा सकते हैं। इससे बप्पा आपके सारे दुखों का नाश कर देंगे।
बेसन के लड्डू
गणपति बप्पा को बेसन के लड्डू से भी खास लगाव है। अगर आप मोदक या मोती चूर के लड्डूओं की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं तो आप उन्हें बेसन के लड्डू का भी भोग लगा सकते हैं। इससे बप्पा आपके सारे दुखों का नाश कर देंगे।