नालंदा संवाददाता : विरेन्दर कुमार
नालंदा : लोक आस्था का महान छठ महापर्व को लेकर जहां पूरे नालंदा जिले में प्रशासन के द्वारा औचक निरीक्षण कर छठ घाटों की साफ सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिया जा रहा है तो वही अस्थावां प्रखंड डुमरांव पंचायत के कुम्हरी नदी पर बने छठ घाट में अब तक गंदगी अंबार लगा हुआ है।
अंबार में अर्घ्य देने की संभावना
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस छठ घाट में लगे गंदगी के अंबार को लेकर स्थानीय मुखिया अमित कुमार को कई बार बताया गया। बावजूद अस्थावां प्रखंड डुमरांव पंचायत में कुम्हरी नदी ना तो साफ सफाई किया गया है और नहीं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है। जिससे इस बार छठ वर्तियो को गंदगी के अंबार में अर्घ्य देने की संभावना बनी हुई है।
आखिर इसका जिम्मेदार कौन?
इस गंदगी के कारण कई तरह की बीमारियां भी फैलने की संभावना है। आपको बता दे कि इस कुंभरी नदी पर बने छठघाट सीढ़ी का उद्घाटन अस्थावां विधानसभा के जदयू डॉक्टर जितेंद्र कुमार स्थानीय मुखिया के द्वारा किया गया था।लेकिन उद्घाटन के बाद इन प्रतिनिधि ने कुंभरी नदी छठघाट की साफ सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों में इस बात की नाराजगी देखी जा रही है। वही जब इस संबंध में मुखिया के खोजबीन करने पर पंचायत से लापता पाया गया फोन लगाने पर फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा आखिर इसका जिम्मेदार कौन?