Raisen: लंबे समय से वनरक्षक भर्ती परीक्षा पास कर चुके युवाओं का फिजिकल वेरिफिकेशन शुरू हो गया है. जिसके चलते अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी झलक देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय पर सामान्य वन मंडल के अंतर्गत 240 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा अपनी शारीरिक माप देने के बाद निर्धारित 25 किलोमीटर की पैदल दौड़ को पूरा करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए शनिवार सुबह से ही युवा रायसेन स्थित दशहरा मैदान पहुंच गए.
Read More: नौतपा शुरू होते ही मौसम विभाग ने जारी किया लू से बचाव के लिए Red Alert
अभ्यर्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था
यहां युवाओं को नंबर उपलब्ध कराए गए. तेज गर्मी के मौसम को देखते हुए वन विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के लिए पेयजल व्यवस्था के साथ इमरजेंसी मेडिकल व्यवस्था भी की गई. वन विभाग की फिजिकल परीक्षा आगामी दो दिनों तक चलेगी. शनिवार को पहले दिन 85 युवाओं ने इस परीक्षा को पास किया, जिसमें 11 महिला अभ्यर्थियों के साथ 74 पुरुष अभ्यर्थी शामिल थे. महिलाओं को जहां 14 किलोमीटर की पैदल चल को पूरा करना था तो वहीं पुरुष अभ्यर्थियों को चार घंटे में 25 किलोमीटर की पैदल दौड़ पूरी करनी थी.
वन विभाग द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई
इस बीच महज 2 घंटे 6 मिनट में अपने लक्ष्य को पूरा करते हुऐ मेरिट मे आई महिला अभ्यर्थी शिखा ठाकुर ने बताया कि बह पहले से ही इसकी तैयारी कर रही थी जिस कारण उन्हें 14 किलोमीटर का लक्ष्य पूरा करने मे समस्या नहीं हुई. बताया कि वन विभाग द्वारा यहां पर पर्याप्त व्यवस्था की गई थी जिससे कि अभ्यर्थियों को इमरजेंसी में मेडिकल और पेयजल व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सकें.
Read More: Lucknow में बदमाशों की पुलिस को चुनौती,पूर्व IAS के घर पर लूट के बाद की पत्नी की हत्या
उपवन मंडल अधिकारी सुधीर पटेल ने क्या कहा ?
वहीं वन विभाग के उपवन मंडल अधिकारी सुधीर पटेल ने बताया कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022-23 की पैदल परीक्षा का यहां पर आयोजन हो रहा है जिसमें 123 अभ्यर्थी पैदल चल चल रहे हैं और महिला अभ्यर्थी 14 किलोमीटर की पैदल चल चल रही है. समान वन मंडल रायसेन के तहत 24 25 और 26 तारीख को परीक्षा का आयोजित किया है जिसमें पहले इनका अभिलेख परीक्षण होगा फिर शारीरिक मापन होगा और इसमें जो पात्र अभ्यर्थी पाए जाएंगे उनका आज हम पैदल चल करवा रहे है. आज यहां पर 123 अभ्यर्थियों का आना था. पर किसी कारण बस पूरे अभ्यर्थी यहां नहीं आ पाए हैं. गर्मियों का मौसम है और यह देखते हुए हमने यहां पर टेंट लगाया हुआ है .पानी की व्यवस्था की है और किसी तरह की इमरजेंसी होने पर डॉक्टर और मेडिकल की व्यवस्था की है.
Read More: कॉमेडियन Munawar Faruqui की तबीयत फिर से खराब,अस्पताल की तस्वीर देखकर फैंस ने जताई चिंता