Pharma Plant Blast:अगस्त 2024 को आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh)के अनकापल्ली जिले में स्थित एस्सेन्टिया साइंस प्राइवेट लिमिटेड फार्मा कंपनी के रिएक्टर में एक भयंकर विस्फोट हुआ, जिससे 17 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा अच्युतापुरम स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) में दोपहर के भोजन के समय हुआ।
विस्फोट के कारण चारों तरफ घना धुआं फैल गया और राहत कार्यों में दिक्कतें आईं। घायलों को अनकापल्ली के NTR हॉस्पिटल और स्थानीय प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कंपनी के सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जा रही है। यह घटना स्थानीय समुदाय और उद्योगों में एक गंभीर सुरक्षा चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।
Read more : अफ्रीकी देशों में फैल रहा Mpox से बढ़ी चिंता,क्या नया कोरोना साबित हो सकता है?
चंद्रबाबू नायडू हादसे की जगह का दौरा करेंगे
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब लंच टाइम चल रहा था। कंपनी में उस समय करीब 400 कर्मचारी थे. हालांकि लंच टाइम की वजह से प्लांट में कर्मचारियों की संख्या कम थी। और कई कर्मचारी इस वजह से हादसे की चपेट में नहीं आए। वहीं हादसे के बाद प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू 22 अगस्त को हादसे की जगह का दौरा करेंगे। उन्होने सभी गंभीर रूप से घायल लोगों को हैदराबाद या विशाखापत्तनम भेजने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्लांट में आग दोपहर में लगी थी जिसके बाद प्लांट में धमाका हुआ था। मुख्यमंत्री ने इस हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।
अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीज
44 घायल लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अग्निशमन विभाग छह दमकल गाड़ियों की मदद से बचाव कार्य में लगाई गई। इस बीच मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लोगों की मौत पर दुख जताया है।
Read more : Byju’s की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं, कर्मचारियों की जुलाई की सैलरी अटकी, CEO ने हाथ खड़े किए
पहले भी हुए विस्फोट
पहली बार नहीं है जब इलाके में ब्लास्ट हुआ है। पिछले महीने ही आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर विस्फोट के बाद एक कर्मचारी की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। यह घटना वसंत केमिकल्स में हुई थी जो फार्मास्युटिकल उद्योग में मध्यस्थ के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले विशेष रसायनों का निर्माण करती है।
यह कारखाना रामबिल्ली ब्लॉक के अचुतापुरम के विशेष आर्थिक क्षेत्र में भी स्थित है। जून 2023 में आंध्र प्रदेश के इसी अचुतापुरम एसईजेड में स्थित दवा उद्योग साहिती फार्मा में रिएक्टर विस्फोट के बाद छह लोगों की मौत हो गई थी।