Yati Narsinghanand Saraswati Controversy: मुरादाबाद में गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand Saraswati) द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर भारी विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए और महंत की गिरफ्तारी की मांग की. इस विरोध का नेतृत्व सपा विधायक ने किया, जिन्होंने सर्व धर्म बैठक बुलाकर महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की.
Read More: Nitish Kumar को भारत रत्न देने की मांग पर बिहार में सियासी हलचल, RJD ने JDU और BJP पर लगाया ये आरोप…
सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी
बताते चले कि प्रदर्शनकारियों ने कोहिनूर तिराहे से लेकर मुगलपुरा स्थित शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद के घर तक जुलूस निकाला. इस दौरान नारों के साथ प्रदर्शनकारी शहर में विरोध जताते रहे. मुरादाबाद में इस विरोध के चलते पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया. एसएसपी सतपाल अंतिल ने जिले भर में पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, खासकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इन इलाकों में सादे कपड़ों में भी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके.
गिरफ्तारी की उठी मांग
प्रदर्शनकारियों का मुख्य उद्देश्य महंत यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand Saraswati) की गिरफ्तारी करवाना था. उनका आरोप है कि यति नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रदर्शनकारी कोहिनूर तिराहे पर जमा हुए और यति नरसिंहानंद के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान भीड़ ने शहर इमाम से भी सवाल किए कि वे इस मामले पर चुप क्यों हैं और कार्रवाई की मांग क्यों नहीं कर रहे हैं.
शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद का बयान
शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने भीड़ को शांत करते हुए अपील की कि मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर न उतरें और धरना-प्रदर्शन न करें. उन्होंने भरोसा जताया कि प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई करेगा. नायब शहर इमाम मुफ्ती मोहम्मद फहद ने बताया कि उन्होंने एसपी सिटी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand Saraswati) की गिरफ्तारी की मांग की है और इस मामले को शासन तक पहुंचाने का अनुरोध किया है.
जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर महंत की गिरफ्तारी नहीं हुई तो समुदाय के लोग बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे. बिलारी के सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के नेतृत्व में हुई सर्व धर्म बैठक में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर यह फैसला लिया कि यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand Saraswati) जैसे लोगों की समाज में कोई जगह नहीं है.
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान का बयान
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि यति नरसिंहानंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. देश की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने प्रशासन से महंत (Yati Narsinghanand Saraswati) की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि ऐसे लोगों की समाज में कोई जरूरत नहीं है जो धार्मिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाते हैं.
Read More: PM नेतन्याहू ने की इमैनुएल मैक्रों की आलोचना, Israel पर हथियार प्रतिबंध को बताया ‘शर्मनाक’