Bihar Politics: प्रदेश जेडीयू कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को भारत रत्न देने की मांग ने बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है. इस मांग के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. आरजेडी ने इस मुद्दे पर जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सत्तासीन होने की योजना का आरोप लगाया है.
RJD का तंज: सत्ता के लिए भारत रत्न की मांग

बताते चले कि आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बैठक जेडीयू की नहीं, बल्कि सत्ता हस्तांतरण की राजनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा, “जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल नहीं हुए, जिसमें ललन सिंह भी शामिल हैं. बीजेपी और जेडीयू के बीच सत्ता हस्तांतरण के लिए छह महीने की डील हुई थी, जिसे अब जेडीयू पूरा नहीं कर रही है। इसलिए अब बिचौलिये बेचैन हो रहे हैं और उन्होंने अपनी मांग रख दी है – ‘भारत रत्न दो और सत्ता ले लो’.”
2025 में फिर नीतीश कुमार पर आरजेडी का हमला

जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी बैठक में दिए गए नारे “2025 में फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ” पर आरजेडी ने तीखा हमला बोला. आरजेडी का कहना है कि बिहार की जनता अब नीतीश कुमार से ऊब चुकी है और आगामी चुनाव में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी. आरजेडी ने यह दावा किया कि जनता दल यूनाइटेड अब अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता खो चुकी है और यह बैठक महज एक दबाव की राजनीति है.
जेडीयू की बैठक: संगठन को मजबूत करने की रणनीति
पटना में शनिवार को जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार में जेडीयू के संगठन को मजबूत करना था. जेडीयू ने अपनी आगामी योजना में पार्टी को नए सिरे से संगठित करने और 2025 के विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार के नेतृत्व को फिर से स्थापित करने की बात कही है.
प्रधानमंत्री पर आरजेडी का हमला: BJP फैला रही है हिंसा

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र दौरे पर कांग्रेस को ‘अर्बन नक्सली गिरोह’ कहने वाले बयान पर आरजेडी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, “बीजेपी के गुर्गे खुद अर्बन नक्सलवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. वे लोगों में तलवारें बांटते हैं और समाज में भाषाई आतंक फैलाते हैं. बीजेपी विचारहीन अनैतिकता को प्रोत्साहित कर रही है और देश के शहरी इलाकों में हिंसा को बढ़ावा देना चाहती है.”
आरजेडी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसके नेता समाज में हिंसा फैलाने के लिए अपने विचारहीन लोगों को आगे कर रहे हैं. शक्ति सिंह यादव ने कहा, “बीजेपी का असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है, और प्रधानमंत्री मोदी के बयान अब लोगों पर कोई असर नहीं डालेंगे.”
बिहार की राजनीति में हलचल तेज
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को भारत रत्न देने की मांग और जेडीयू की बैठक ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है. आरजेडी ने इसे सत्ता हस्तांतरण की राजनीति करार दिया है और बीजेपी पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं, जेडीयू ने आगामी चुनावों के लिए संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया है.
Read More: PM नेतन्याहू ने की इमैनुएल मैक्रों की आलोचना, Israel पर हथियार प्रतिबंध को बताया ‘शर्मनाक’