लखनऊ संवाददाता- Gaurav Srivastav
कौशल विकास मंत्री ने युवाओं को अपने कौशल और सामर्थ्य को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का किया आग्रह कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों में युवा कौशल जागरूकता रैली, कौशल शपथ ग्रहण, कौशल प्रदर्शनी व मोबिलाइजेशन कैंप जैसी गतिविधियां का हुआ आयोजन
प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेश के सभी युवाओं को ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवाओं को अपने कौशल और सामर्थ्य को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के आग्रह करने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
Read more: मदरसे में काजी और उसके भतीजे ने मासूम के साथ किया कुकर्म…
कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल के निर्देशन में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में युवा कौशल जागरूकता रैली, कौशल शपथ ग्रहण, कौशल प्रदर्शनी व मोबिलाइजेशन कैंप जैसी गतिविधियां आयोजित की गई।
जिनमें मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षणरत युवाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त स्कूलों में कौशल विकास के महत्व पर विशेष कक्षाएं भी की गई। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा योजनाओं पर आधारित पम्पलेट भी वितरित किए गए।