Kaushambi News : यूपी के कौशांबी जिले में चंगाई सभा की आड़ में एक बार फिर सामूहिक धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बीमारी ठीक करने के बहाने पहले सभा में बुलाते हैं। फिर उनका ब्रेनवास कर लालच देकर धर्मांतरण करा देते हैं। हिंदूवादी संगठनों की सूचना पर पुलिस ने चंगाई सभा में छापा मारा और मौके से आठ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से ईसाई धर्म की पुस्तक बाइबिल और अन्य वस्तुओं को भी जप्त किया है। सामूहिक धर्मांतरण का यह मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव का है।
Read more : दिल्ली-सीएसके के बीच मुकाबला आज,जानें किसकी होगी जीत..
सामूहिक धर्मांतरण करा दिया गया

बजरंग दल के महामंत्री महेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि केसरिया गांव के रहने वाले बमभोला मौर्य के घर पर आज चंगाई सभा का आयोजन किया गया था। सभा में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो के सैकड़ो महिलाएं और पुरुष भी पहुंचे थे। जहाँ उन्हें बीमारी ठीक करने के नाम पर पहले उनका ब्रेनवॉश किया गया। फिर उन्हें भूत प्रेत की बाधा से दूर रहने के लिए सामूहिक धर्मांतरण करा दिया गया। धर्मांतरण की जानकारी जैसे ही मुझे मिली मैंने तत्काल इसकी सूचना सैनी कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद सैनी कोतवाली पुलिस ने चंगाई सभा में छापा मारा।
Read more : बीजेपी की आठवीं लिस्ट जारी, जानें कहां से किसे बनाया उम्मीदवार?
मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई

पुलिस ने सभा से आठ लोगो को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही ईसाई धर्म की पुस्तक बाइबिल भी बरामद किया है। मैंने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर इनके खिलाफ कार्रवाई नही होती है तो हिंदूवादी संगठन सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। वहीं इस पूरे मामले में जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में यदि धर्मांतरण का मामला पाया जाता इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।