लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। केजीएमयू के मानसिक रोग विभाग में भर्ती युवक शनिवार को पहली मंजिल से कूद गया। आवाज सुनकर लोग दौड़े तो युवक खून से लथपथ पड़ा था। उसके सिर में चोटें आई हैं। मरीज गिरने की सूचना से अफरा तफरा मच गई। बाद में मरीज के भाई ने आकर पहचान की। ज्यादा ऊंचाई नहीं होने से गंभीर चोट नहीं आई। ट्रॉमा सेंटर में उसकी हालत खतरे से बाहर है।
संत कबीर निवासी 25 वर्षीय विशाल को साइकोसिस बीमारी है। विशाल कई दिन से मानसिक रोग विभाग में पहली मंजिल पर वार्ड में भर्ती था। उसके साथ उसका भाई था। शनिवार शाम करीब चार बजे मानसिक रोग विभाग के ग्राउण्ड फ्लोर पर जीने के पास युवक अचानक धड़ाम से गिरा। फर्श पर पड़े युवक के सिर से खून बहता देखकर मौजूद कर्मचारी और तीमारदारों ने शोर मचाया।
Read More: UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023: पदो पर निकली वैकेंसी, जाने कैसे करें आवेदन
कूदा था या फिर गिरा
युवक के गिरने की सूचना मिलते मरीज का भाई व दूसरे तीमारदार आ गए। भाई ने कर्मचारियों की मदद से उसे ट्रामा ले जाकर भर्ती कराया। वहां सिटी स्कैन समेत दूसरी जांच करायी गईं। जांच में गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। अभी साफ नहीं हो सका कि युवक पहली मंजिल पर जीने के रेलिंग के पास कूदा था या फिर गिरा।
भी कुछ दिन पहले ही डालीगंज पुल स्थित लिंब सेंटर में एक मरीज तीसरी मंजिल से कूद गया था। जिसमें उसकी मौत हो गई थी। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक मानसिक रोग विभाग में भर्ती युवक पहले मंजिल से गिर गया। उसे ट्रामा में भर्ती कराया गया। जांचें करायी गईं। हालत खतरे से बाहर है।