बेतिया संवाददाता : विनोद कुमार
बेतिया : पश्चिम चंपारण बेतिया से है जहां साठी कुमार फार्मा क्लीनिक के सामने इलाज के अभाव में मरीज की हुई मौत। मृतक बिजली बढ़ाई साठी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव बताया जा रहा हैं।मृतक परिजन का आरोप है कि मेरा मरीज इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल आया था जहां अस्पताल में बैठा हुआ था अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई उसकी उल्टी होने लगी वहां मौजूद कंपाउंडरों द्वारा बोला गया कि बाहर जाकर साफ सफाई करके आना मरीज जैसे ही साफ सफाई के लिए बाहर निकला तो उसकी हालत और बिगड़ गई उल्टी व बाथरूम होने लगा है।
मरीज हॉस्पिटल से बाहर था
मरीज की हालत को देखकर वहां मौजूद कुछ लोगों ने कंपाउंड से इलाज करने के लिए बोला लेकिन उनकी बातों को अनसुनी करते हुए अपने कामों में व्यस्त हो गए और मरीज की मृत्यु हो गई मरीज की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वही इस संबंध में डॉक्टर धनंजय कुमार से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मरीज हॉस्पिटल से बाहर था मेरे हॉस्पिटल में आया ही नहीं था। न कोई पर्ची कटाया था लोगों का आरोप बे बुनियाद है कुछ लोगों द्वारा मेरे क्लिनिक को बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं।
Read more : 7वीं कक्षा के छात्र के साथ हॉस्टल में हुआ सामूहिक कुकर्म
शव को ले आए अपने घर
अगर बात करें मरीज का जब सीरियस हालत में देखा जाता है तो खुद मैं देख कर इलाज करने के लिए चला जाता हूं। वहीं मौजूद कुछ लोगों के द्वारा बताया गया को अस्पताल के अंदर तत्काल सेवा का बोर्ड लगाया गया है लेकिन तत्काल सेवा मरीजों के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाता सिर्फ मरीजों को दिखाकर गुमराह किया जाता है। लेकिन इसकी सूचना साठी थानाध्यक्ष को दी गई जहां पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई कोई कार्यवाही नहीं होने पर परिजन मजबूर होकर शव को अपने घर लेकर चले गए।