दुनिया अब तेजी से ऑनलाइन होती जा रही है, साथ ही इसने जुड़े अपराधों के खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। इसी के चलते लोगों बार-बार ये सुझाव दिया जाता है कि अपने Accounts के Strong Password रखें। क्योकि हाल ही में NordPass ने अपने वार्षिक रिसर्च “Top 200 Most Common Passwords” का छठा संस्करण जारी किया गया, जिसमें 44 देशों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की लिस्ट जारी की हैं।
Read More: BSNL: बीएसएनएल की ओर से मिलेगा जबरदस्त ऑफर, बस करना होगा ये काम
इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया और भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड यही “123456” है। एक रिसर्च में देखा गया कि दुनियाभर में इस पासवर्ड का उपयोग करने वाले 30,18,050 यूजर्स में से 76,981 भारतीय हैं। इसके अलावा दुनिया में दूसरा सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड “123456789” है, जो भारत में चौथे स्थान पर है।
व्यक्तिगत खातों के लिए औसतन 168 पासवर्ड
इस रिसर्च NordStellar के साथ Partnership में किया गया और इसके निष्कर्षों के मुताबिक,दुनिया के लगभग आधे सबसे सामान्य पासवर्ड आसान कीबोर्ड जैसे “1q2w3e4er5t” “qwerty”और “123456789” से बने होते हैं। भारत में भी यही पैटर्न देखा गया है। NordPass अध्ययन के अनुसार एक इंटरनेट यूजर के व्यक्तिगत खातों के लिए औसतन 168 पासवर्ड और कार्य से संबंधित खातों के लिए 87 पासवर्ड होते हैं।
Read More:BSNL: बीएसएनएल ने किया नई सर्विस की Launching , बिना नेटवर्क के भी होगी कनेक्टिविटी
अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप 10 पासवर्ड्स
इतने सारे पासवर्ड को संभालना मुश्किल होता है, इसलिए अधिकतर लोग ऐसी आसान कूटफ्रास (catchphrases) का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें याद रखना आसान हो, मगर वे आसानी से हैक भी हो सकते हैं। इन्हें हैक करने में एक सेकेंड से भी कम समय लगता है। फिर भी लाखों लोग अभी भी “qwerty123” जैसे आसान वेरिएशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो नीदरलैंड, फिनलैंड, कनाडा और लिथुआनिया जैसे देशों में सबसे आम पासवर्ड है।
Read More:WhatsApp: यूज़र के लिए डबल मजा, WhatsApp आ रहा हैं फिर नए अंदाज में, इस बार कैसा होगा ये नया फीचर्स
यह पासवर्ड भारत में भी सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप 10 पासवर्ड्स में शामिल है। लोकप्रिय विकल्प “password” शब्द है। यह शब्द पिछले कुछ वर्षों से सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की सूची में शामिल रहा है और इस बार यह भारत में दूसरा सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड है। इसके अलावा यह ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम में भी सबसे आम पसंदीदा पासवर्ड है।