Kannauj: कन्नौज (Kannauj) में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी के बाद से ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस मामले को लेकर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश की योगी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है.
‘भाजपा की सरकार पूरी तरह से विफल हो गई’

बताते चले कि अजय राय (Ajay Rai) ने कन्नौज की घटना का हवाला देते हुए कहा, “यूपी में भाजपा की सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है और राज्य में जंगलराज कायम है. आरोपी चाहे कोई भी हो, सरकार को उस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.”
सरकार पर भेदभाव का आरोप
अजय राय (Ajay Rai) ने प्रदेश सरकार पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “यूपी में सरकार भेदभावपूर्ण तरीके से काम कर रही है. हरदोई में एक बेटी के साथ बलात्कार के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई, लेकिन सरकार ने अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है. यह सरकार अपने लोगों को बचाने में जुटी हुई है.”
Read More: Kolkata: भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर का ममता बनर्जी पर तीखा हमला,रेप कांड पर उठाए सवाल
सपा नेता नवाब सिंह यादव पर गंभीर आरोप

कन्नौज (Kannauj) की घटना ने सपा नेता नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) को विवादों के केंद्र में ला खड़ा किया है. बताया जा रहा है कि नवाब सिंह यादव, जो सपा सांसद डिंपल यादव के करीबी माने जाते हैं, पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप है. घटना तब हुई जब नाबालिग अपनी बुआ के साथ नौकरी की तलाश में नवाब सिंह यादव के डिग्री कॉलेज पहुंची थी. आरोपों के मुताबिक, नवाब सिंह यादव ने नौकरी देने के बहाने लड़की से छेड़छाड़ की और उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. नाबालिग की बुआ ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
सपा नेताओं पर बढ़ते आरोप, बीजेपी और सपा में तकरार
इससे पहले अयोध्या (Ayodhya) में भी एक सपा नेता मोईद खान को नाबालिग के गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अयोध्या के बाद अब कन्नौज का मामला सामने आने के बाद प्रदेश में राजनीतिक माहौल और भी गरमा गया है. सपा और बीजेपी के बीच इस मुद्दे पर तीखी बयानबाजी हो रही है और तस्वीरों के आधार पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं.
Read More: Mumbai में Hit And Run: तेज रफ्तार SUV का कहर, वर्सोवा बीच पर सो रहे रिक्शा चालक को कार ने कुचला