Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में जारी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है. अभी सुक्खू सरकार की टेंशन पूरी तरह से कम नहीं हुई कि एक और मुश्किल सामने आ गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने एक बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी भले ही राज्य में अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो गई हो, लेकिन अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि मुश्किलें खत्म हो गई है. बता दे कि प्रतिभा सिंह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी है.
Read more: इजरायल हमास के युद्ध में 104 लोगों ने और गंवाई अपनी जान,आखिर कब लगेगा युध्दविराम!
जयराम रमेश ने BJP में शामिल होने का दिया न्योता
राज्य में अभी राजनीति उठापटक जारी है. हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के हार के बाद प्रतिभा सिंह बुधवार को उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद पर छोड़ते हुए पार्टी को अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. विक्रमादित्य ने आरोप लगाया कि उन्हें अपमानित और दरकिनार किया जा रहा है. दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को बीजेपी में शामिल होने का खुला ऑफर दिया है.जिसके बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
मीडिया के सवालों पर क्या बोली प्रतिभा सिंह?
इन सब के बीच प्रतिभा सिंह से मीडिया ने कुछ सवाल-जवाब किए.जिसमें मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या बीजेपी उन्हें मंडी से मैदान में उतारकर विक्रमादित्य सिंह को अपने पाले में लाना चाहती है, तो इसका उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. प्रतिभा सिंह ने कहा, “हमने इस बारे में नहीं सोचा है, हम उनके संपर्क में नहीं हैं. भगवान जाने आने वाले समय में क्या स्थिति होगी. यह फैसला आलाकमान को करना है कि कांग्रेस पार्टी किसे मैदान में उतारना चाहती है और किसे टिकट देना चाहती है. इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा, हम उनके आदेश के अनुसार आगे बढ़ेंगे.”
‘6 विधायकों का नाराज होना जायज’
इसी कड़ी में आगे प्रतिभा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को नुकसान झेलना पड़ेगा. होली लॉज में मीडिया से बात करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि 6 विधायकों का नाराज होना जायज है. उन्हें बिठाकर उनकी बात को सुना जाना चाहिए था। मैंने भी कई बार हाई कमान के समक्ष ये बाते रखी हैं. पर्यवेक्षकों के समक्ष इन मामलों को उठाया गया है। उन्होंने कहा कि आज जो परिस्थिति बनी है, उसे कई बार हाईकमान के समक्ष रखा है.
सुक्खू से नाराजगी के बाद मंत्री पद से दिया था इस्तीफा
आपको बता दे कि हाल ही में प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू से नाराजगी के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि, देर शाम उन्होंने अपना इस्तीफा वापस भी ले लिया. हिमाचल कांग्रेस में संकट मंगलवार को शुरू हुई थी, जब राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. इन विधायकों को स्पीकर ने अयोग्य करार दिया है.
Read More: वही रौब,वही ऐंठन…गिरफ्तारी के बाद भी Shahjahan Sheikh का दिखा बदमाशी वाला अंदाज…