मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटों पर जीत दर्ज कर दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। जबकि कांग्रेस को मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और राजस्थान में करारी हार का सामना करना पड़ा है। एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से चलाई गई कई कल्याणकारी योजनाओं और पीएम मोदी के चेहरे के दम पर भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है तो वहीं कांग्रेस राज्य में हार के लिए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को जिम्मेदार मान रही है.सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
कमलनाथ से पार्टी हाईकमान नाराज…
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मतदान के बाद से ही यकीन था कि इस बार राज्य से उनकी पार्टी शिवराज सरकार को उखाड़ फेकेंगी और राज्य में कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी। कमलनाथ ने चुनावी परिणाम से पहले ही जगह-जगह पर जीत वाले पोस्टर लगा दिए थे जिसमें उन्होंने खुद की फोटो को प्रमुखता से दिखाया था। पोस्टर में सिर्फ कमलनाथ की विजय की बातें हो रही थी हालांकि चुनाव परिणाम आने के बाद कमलनाथ को नतीजों पर भरोसा करना मुश्किल हो गया।
Read more: चुनाव में मिली हार से निराश कांग्रेस Digvijay Singh ने फिर ईवीएम को बताया जिम्मेदार…
अखिलेश यादव पर टिप्पणी करना पड़ा भारी…
आपको बता दें कि,कमलनाथ ने चुनाव के नतीजे आने के अगले दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बेटे नकुलनाथ के साथ मुलाकात की इसको लेकर भी पार्टी हाईकमान उनसे नाराज बताया जा रहा है। इसके अलावा चुनाव के दौरान उन्होंने जेडीयू और समाजवादी पार्टी को लेकर निशाना साधा। मध्य प्रदेश में सपा की ओर से 5 सीटें मांगे जाने पर कमलनाथ ने अखिलेश यादव पर टिप्पणी की थी इस्तेमाल किया था इससे भी पार्टी हाईकमान उनसे नाराज चल रहा था।
शिवराज से मुलाकात पर दिया जवाब…
वहीं अब जब राज्य में कांग्रेस को कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा है तो कांग्रेस इन सब बातों को लेकर कमलनाथ से नाराज बताई जा रही है। सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कमलनाथ मुलाकात कर उनको इस्तीफा सौंप देंगे।सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ का कहना है कि,जब वो मुख्यमंत्री बने थे तो शिवराज सिंह भी उन्हें बधाई देने के लिए आए थे और अब जब वो शिवराज सिंह दोबारा सीएम बनने जा रहे हैं तो मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि,हम विरोधी दल रहेंगे और प्रदेश में हित के लिए जो जरूरी होगा मदद करेंगे।