Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसको आज उपसभापति हरिवंश सिंह की ओर से खारिज कर दिया गया है इससे विपक्ष को बड़ा झटका लगा है।उपसभापति ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के पीछे जिन कारणों को बताया है उनमें एक कारण उपराष्ट्रपति के नाम की स्पेलिंग को गलत लिखना बताया गया है साथ ही उपसभापति ने यह भी कहा कि,अविश्वास प्रस्ताव दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ एक नैरेटिव तैयार करने के लिए लाया गया।
Read More: Champions Trophy 2025 की मेजबानी पर आ गया फैसला, कहां खेले जाएंगे भारत-पाकिस्तान के मैच ?
उपराष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज
विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है।प्रस्ताव को खारिज करने के कारणों को गिनाते हुए उपसभापति ने कहा,अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस कम से कम 14 दिन पहले लाया जाना चाहिए जो नहीं हुआ साथ ही प्रस्ताव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का नाम भी सही नहीं लिखा गया था।राज्यसभा के उपसभापति द्वारा उपराष्ट्रपति के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने पर विपक्ष को बड़ा झटका लगा है।
60 विपक्षी सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर किए थे हस्ताक्षर
आपको बता दें कि,कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों की ओर से उपराष्ट्रपति के ऊपर सदन में पक्षपात पूर्ण व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया गया था जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए अनुच्छेद 67बी के तहत सदन में नोटिस दिया था जिस पर 60 विपक्षी सांसदों ने अपने हस्ताक्षर किए थे।उपराष्ट्रपति के ऊपर विपक्ष की ओर से विपक्षी सांसदों को सदन में बोलने के लिए समय ना दिए जाने का भी आरोप लगाया था साथ ही यह भी कहा कि,राज्यसभा के सभापति सदन में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच पक्षपातपूर्ण व्यवहार करते हैं।
अविश्वास प्रस्ताव पर उपराष्ट्रपति ने जताया था दु:ख
राज्यसभा (Rajya Sabha) में उपराष्ट्रपति के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खूब आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला इस दौरान खुद उपराष्ट्रपति ने अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर खेद जताते हुए कहा था कि,वह एक किसान के बेटे हैं और कभी कमजोर नहीं पड़ेंगे। उपराष्ट्रपति ने कहा,दिन भर सदन में सभापति के खिलाफ अभियान चलाया जाता मैं यहां बैठकर सब देखता हूं यह अभियान मेरे खिलाफ नहीं बल्कि उस वर्ग के खिलाफ है जिससे मैं जुड़ा हूं उपराष्ट्रपति ने विपक्ष के सामने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपना गहरा दु:ख भी जाहिर किया था
Read More: CAT 2024 का रिजल्ट आज होगा जारी ?जाने कैसे डाउनलोड करें अपना स्कोर कार्ड