Lucknow: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय (Prabhat Pandey) की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई जिस पर अब राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत के बाद गोरखपुर (Gorakhpur) में आज उनका अंतिम संस्कार कराया गया जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी पहुंचे इस दौरान वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजय राय को जाने से रोकने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता अजय राय को अपने साथ दूसरे रास्ते से पहुंचा दिया।
Read More: Atul Subhash Suicide Case: मां-नानी की गिरफ्तारी के बाद अतुल सुभाष का बेटा कहां है?
कांग्रेस कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार में पहुंचे अजय राय

प्रभात पांडेय (Prabhat Pandey) के अंतिम संस्कार में शामिल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं की इस दौरान आपस में भिड़ंत हुई जिस पर बीच बचाव करने के लिए पुलिस को मौके पर आना पड़ा।भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजय राय के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें चिता के पास जाने से रोका जिस पर अजय राय ने भड़कते हुए अपना जनेऊ दिखाकर कहा,यह देख लो मैं भी 24 कैरेट ब्राह्मण हूं झूठा नहीं महादेव का भक्त हूं।कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस बीच प्रभात पांडेय की मौत पर 10 लाख रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की और हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
प्रभात पांडेय की मौत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के विरोध में राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभात पांडेय की मौत पर गहरा विरोध जताते हुए राजभवन (Raj Bhavan) तक प्रदर्शन करने की तैयारी की जिसको देखते हुए प्रशासन ने राजभवन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ कर दी और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।प्रभात पांडेय मौत मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय में काम करने वाले द्वारिका शुक्ला और प्रभात को अस्पताल पहुंचाने वाले राकेश कुमार से पूछताछ की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट लगने की नहीं हुई पुष्टि

कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत की खबर पर बुधवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) सिविल अस्पताल पहुंचे थे जहां मीडिया द्वारा किए गए सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा था मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।इस बीच प्रभात पांडेय की मौत की मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिलने की पुष्टि हुई है।जबकि प्रभात पांडेय की मौत को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने कहा था पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग में कार्यकर्ता को चोट आई थी जिससे वह बेहोश हो गया और अंत में उसकी मौत हो गई।
Read More: Lucknow के रहमान खेड़ा गांव में बाघ का आतंक….दहशत में लोग, 2 नीलगाय को बना चुका शिकार