Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के 12वें दिन भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के लिए निराशा की खबर आई. महिला फ्री स्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग में फाइनल में जगह बना चुकीं विनेश फोगाट के स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया. बुधवार सुबह जब उनका वजन किया गया, तो उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया. इस कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. दुख की इस घड़ी में पूरा देश विनेश के साथ है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विनेश का हौसला बढ़ाया है.
Read More: अजब-गजब है Bihar!ना सड़क,ना नदी बना दिया खेत में अनोखा पुल….लोगों ने की Noble पुरस्कार की मांग
प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “विनेश (Vinesh Phogat), आप चैंपियंस की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज का झटका दुख देता है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं. चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं.”
फाइनल में पहुंचने की खुशी
मंगलवार को जब विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने एक के बाद एक लगातार अपने तीन मुकाबले जीते और सीधे फाइनल में प्रवेश किया, तब पूरे हिन्दुस्तान में जश्न का माहौल था. फाइनल में पहुंचने का मतलब था कि भारत और विनेश फोगाट का मेडल पक्का हो गया था. इसके बाद बुधवार को केवल इतना ही तय होना था कि वो मेडल गोल्ड होगा या फिर सिल्वर. लेकिन इससे पहले कि मेडल हाथ आता, विनेश का वजन निर्धारित सीमा से अधिक पाया गया और वे इस इवेंट से बाहर हो गईं.
Read More: Paris Olympics 2024 में भारत को पहला पदक दिलाने वाली Manu Bhaker का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
विनेश फोगाट अस्पताल में भर्ती
आपको बता दे कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का फाइनल मुकाबला रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर होना था. लेकिन उससे पहले जब उनका वजन किया गया तो वह कुछ ज्यादा पाया गया. इसके बाद वे इस इवेंट से बाहर हो गईं. इस बीच खबर है कि जैसे ही उन्हें इवेंट से डिस्क्वालिफाई किया गया, उसके बाद विनेश फोगाट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
परिवार और समर्थकों की प्रतिक्रिया
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित किए जाने पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, “पूरे देश को पदक की उम्मीद थी. मेरे साथ पूरे देश को दुख है. मुझे पता चला है कि 150 ग्राम वजन ज्यादा था जिसके चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया। नियमों के हिसाब से फैसला लिया जाएगा.”
Read More: Ayodhya गैंगरेप पीड़िता का KGMU में अबॉर्शन, आरोपी की पहचान के लिए DNA टेस्ट..
विनेश फोगाट के समर्थन में नेता
अखिलेश यादव ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए ट्वीट किया, “विनेश फोगाट (Vinesh Phogat)के फाइनल में न खेल पाने की तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है.”
शशि थरूर क्या बोले ?
वहीं, शशि थरूर ने कहा कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को वह इनाम नहीं मिल सका जिसकी वह हकदार थीं. थरूर ने कहा, “विनेश की जीत बहुत प्रशंसनीय थी. उन्होंने साहस, सामर्थ्य और भरसक प्रतिबद्धता दिखाई. मेरे लिए तो उन्होंने हमारा दिल जीत लिया है। मैं तकनीकी वजहों से उनको अयोग्य करार दिए जाने से बेहद निराश हूं. मैं नहीं जानता कि यह कैसे हुआ। मेरे लिए सबसे दुख की बात यह है कि उनकी सारी मेहनत का वह इनाम नहीं मिला, जिसके वे काबिल थीं.,”
भारतीय ओलंपिक संघ का बयान
इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ ने बयान जारी कर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के अयोग्य करार दिए जाने की जानकारी दी थी। विनेश का भार तय वजन से कुछ ग्राम अधिक पाया गया, जिसके कारण उन्हें पेरिस ओलंपिक के फाइनल से बाहर कर दिया गया. विनेश फोगाट की इस असामयिक अयोग्यता ने न केवल उनके बल्कि देशभर के खेल प्रेमियों के दिलों को भी चोट पहुंचाई है। सभी उनकी वापसी की कामना कर रहे हैं और उनके साहस की सराहना कर रहे हैं.