तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए एक बयान पर कापी बवाल मचा हुआ है। वही अयोध्या स्थित तपस्वी छावनी मंदिर के मुख्य पुजारी जगदगुरु परमहंस आचार्य ने सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी पर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन का सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की।
Tamil Nadu: परमहंस आचार्यतमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने ‘सनातन धर्म’ पर अपनी टिप्पणी को लेकर आलोचना झेल रहे हैं। बता दे कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर टिप्पणी की, जिसकी देशभर में आलोचना हो रही है। वही अब अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने कहा है, कि उदयनिधि ने अपने बयान से देश के 100 करोड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। वही परमहंस आचार्य ने उदयनिधि का सिर कलन करने वाले10 करोड़ रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया है।
सिर कलन करने वाले को 10 करोड़ नकद इनाम…
परमहंस आचार्य ने कहा, “मैं स्टालिन का सिर काटकर मेरे पास लाने वाले को 10 करोड़ रुपए नकद इनाम दूंगा। अगर किसी ने स्टालिन को मारने की हिम्मत नहीं की तो मैं खुद उन्हें दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढूंगा और मार डालूंगा।” तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को यह टिप्पणी कर विवाद पैदा कर दिया कि ‘सनातन धर्म’ समानता एवं सामाजिक न्याय के विरुद्ध है और इसका उन्मूलन करने की जरूरत है।
उदयनिधि स्टालिन ने क्यों किया जिक्र…
साल 1953 में जब तमिलनाडु के गांव का नाम मशहूर उद्योगपति परिवार डालमिया के नाम पर रखा जा रहा था तो तब एम करुणानिधि ने ही इसका विरोध किया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान एम करुणानिधि के नेतृत्व में डीएमके कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर लेट गए थे। उदयनिधि स्टालिन ने भी अपने बयान में उसी घटना का जिक्र किया है। उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की थी और कहा था कि अब सनातन धर्म को खत्म हो जाना चाहिए। भाजपा ने स्टालिन के बयान पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि स्टालिन हिंदुओं के जनसंहार की बात कह रहे हैं। भाजपा ने स्टालिन के बयान के लिए विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधा।
उदयनिधि अपने बयान पर कायम…
हालांकि, उदयनिधि सनातन धर्म पर अपने बयान पर कायम हैं और कहा कि उन्होंने हिंदू समुदाय को निशाना नहीं बनाया है. उन्होंने कहा ‘मैं बार-बार उस मुद्दे पर बात करूंगा जो मैंने शनिवार को कार्यक्रम में बोला था. मैं और भी बोलूंगा. मैंने उस दिन ही कहा था कि मैं उस मुद्दे पर बात करने जा रहा हूं जो कई लोगों को परेशान करने वाला है और वही हुआ है.’ उन्होंने दावा किया, सनातन धर्म का मतलब यह था कि यह स्थायी है और इसे बदला नहीं जा सकता। उन्होंने आगे कहा ‘यह हमारे लिए नया नहीं है. हम उन लोगों में से नहीं हैं जो इन सभी खतरों से डरते हैं. मैं उस कलाकार का पोता हूं जिसने तमिल के लिए अपना सिर रेल ट्रैक पर रख दिया था। ’ बता दें कि उदयनिधि राज्य के प्रतिष्ठित नेताओं में से एक एम करुणानिधि के पोते।
संत परमहंस आचार्य ने शाहरुख खान को जिंदा जलाने वाले को इनाम का किया था ऐलान…
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब संत परमहंस आचार्य ने इस तरह के बयान दिए हों। इससे पहले उन्होंने रामचरितमानस पर टिप्पणियों को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर काटने का ऐलान किया था। वह ‘पठान’ फिल्म में भगवा पोशाक दिखाने के लिए शाहरुख खान को जिंदा जलाने वाले को भी नकद पुरस्कार की घोषणा कर चुके हैं। दूसरी ओर, संत परमहंस आचार्य की धमकी पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- ‘अगर आप जान से मारने की धमकी देने जा रहे हैं या कुछ भी कहने वाले पर 10 करोड़ रुपये का इनाम रख रहे हैं, तो यह क्या है? आपमें और अन्य कट्टरपंथियों में क्या अंतर है? क्या आपका धर्म दया और समानता नहीं सिखाता।