PURNIA Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कल दूसरे चरण के तहत पूर्णिया में शुक्रवार मतदान होना है लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले पूर्णिया में सियासी बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, गुरूवार को कटियार में पुलिस ने पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को उन्ही के गाड़ी से नीचे उतारकर उनकी गाड़ी की जांच की, जिसमें पुलिस को 50 हजार रुपये बरामद हुए. जिसके बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उनकी 4 गाड़ियों को जब्त कर लिया है.
Read More:विदेश से फोन पर तीन तलाक, फिर करवाया हलाला,पढ़िए महिला की आपबीती..
इसके बाद पप्पू यादव प्रशासन के खिलाफ सड़क पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. इस पूरे मामले पर एसपी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, पप्पू यादव बिना अनुमति के चुनाव क्षेत्र में गाड़ियों से भ्रमण कर रहे थे. इसलिए उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है और इस मामले में पप्पू यादव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.
कैसे शुरू हुआ ये पूरा बवाल?
दरअसल पप्पू यादव लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने से ठीक एक दिन पहले कटिहार के कोढ़ा विधानसभा के दिघरी गांव में जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने पप्पू यादव को रोक लिया. इसपर पुलिस प्रशासन का कहना है कि पप्पू यादव आचार संहिता का पालन नहीं करते हुए चुनाव प्रचार कर रहे थे. अधिकारी के अनुसार, पप्पू यादव को 25 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. जिसके बावजूद भी उन्हे प्रतिबंध इलाके में घूमते हुए पाया गया और इसके अलावा, जिस गाड़ी में पप्पू यादव कोढ़ा में यात्रा कर रहे थे, उसकी भी परमिशन उन्हे नही दी गई थी. पप्पू यादव और उनके समर्थकों को बिना प्रशासन की अनुमति के चार गाड़ियों में सवार होकर प्रचार करते हुए देखा गया, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है.
Read More:अमरोहा में पोलिंग पार्टियां हो रहीं रवाना,कल 1486 बूथों पर होगा मतदान..
पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला हुआ दर्ज
पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव पर रुपये बांटने का आरोप लगाते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने बताया कि पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. वो अपने समर्थकों के साथ पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के कटिहार कोढ़ा विधानसभा के ही गांव के इलाके में रुपये बांटने के लिए आए थे. प्रशासन ने जैसे ही उन्हें रोकने का कोशिश की, तो उनके समर्थक रुपये से भरा एक बैग लेकर गायब हो गए. जबकि उनकी गाड़ी से 50 हज़ार रुपये नगद बरामद हुए हैं. इस मामले में उनके 2 गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और आगे कार्रवाई अभी की जा रही है.
Read More:Azamgarh में आकाश आनंद ने भरी हुंकार,सरकारी भर्ती पेपर लीक मुद्दे पर किया सरकार का घेराव
सदर डीएसपी पर हत्या का लगाया गंभीर आरोप
इस मामले पर पप्पू यादव का कहा कि, “वो अपने समर्थकों के साथ लोगों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान प्रशासन ने उनके साथ गलत बर्ताव किया है जिस कारण वो दिघरी चौक पर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं.” इस दौरान पप्पू यादव ने सदर डीएसपी अभिजीत सिंह पर साजिश कर हत्या करने का गंभीर आरोप भी लगाया है.
Read More:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 26 अप्रैल को अलीगढ़ में होगा मतदान, पोलिंग पार्टी हुई रवाना..
क्यूं खास है पूर्णिया की सीट?
बता दें कि, पूर्णिया लोकसभा सीट बिहार की अभी सबसे हॉट सीट बनी हुई है और पप्पू यादव के चुनावी मैदान में उतरने से यहां मुकाबला अब और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है. पप्पू यादव निर्दलीय चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. वही, आरजेडी ने इस सीट से बीमा भारती को टिकट दिया है और जेडीयू ने संतोष कुमार कुशवाहा को टिकट दिया है. जिन्होनें पिछले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.
Read More:अखिलेश यादव के कन्नौज सीट से नामांकन करने पर सामने आया अपर्णा यादव,बोलीं-“उन्हें PM मोदी से डर हैं”