Pankaj Udhas: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 26 फरवरी को निधन हो गया. पंकज उधास ने महज 73 की उम्र में अंतिम सांस ली.आज वे अपने आखिरी सफर पर है. उनकी अंतिम यात्रा शुरु हो चुकी है. पंकज उधास को अंतिम संस्कार से पहले राजकीय सम्मान दिया गया है. मशहूर गजल गायक पंकज उधास को श्रद्धांजलि देने के लिए कई दिग्गज सेलेब्स उनके घर पहुंचे. पूरा देश इस समय दुखी है.
Read More: धामी सरकार ने रचा इतिहास,Uttarakhand विधानसभा में पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट
पुलिस ने गायक को दी सलामी
आज मुबंई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में 3 से 5 बजे के बीच अंतिम संस्कार हुआ. उनके परिवार के लोगों और कई दिग्गज सेलेब्स ने उन्हें रोते हुए विदा किया. इस दौरान मुंबई पुलिस ने गायक को सलामी और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पंकज उधास के पार्थिव शरीर को उनके घर से पंडित द्वारा कुछ मंत्र पढ़ने के बाद मुंबई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में तिरंगे में लपेटकर ले जाया गया था. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई हैं. तस्वीरों में उनके परिवार को भी रो-रोकर बुरा हाल होता नजर आया.
उधास गजल की दुनिया के बेताज बादशाह थे
आपको बता दें कि,पंकज उधास गजल की दुनिया के बेताज बादशाह थे. गजल गायकी की दुनिया में पंकज उधास एक बड़ा नाम थे जिन्होंने ‘चिट्टी आई है’ गजल गाकर काफी शोहरत हासिल की.ये गजल 1986 में आई संजय दत्त की फिल्म नाम में उन्होंने गाया था.पंकज उधास ने ‘ना कजरे की धार’,’चांदी जैसा रंग है तेरा’ जैसे बेहतरीन गाने भी गाए जो आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं.
पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट
पंकज उधास के निधन की खबर सुनकर हर कोई गम में है. सभी लोग शोक व्यक्त कर रहे है. पीएम मोदी ने एक पोस्ट शेयर किया, पोस्ट में पंकज उधास के साथ भेंट के दौरान की 3 पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं. आगे लिखा- मुझे पिछले कुछ बरसों में उनके साथ हुई मुलाकातें याद आती हैं. उनका यूं चले जाना म्यूजिक वर्ल्ड में बड़ा खालीपन छोड़ जाएगा और यह अपूरणीय नुकसान है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और चाहने वालों के साथ हैं. ओम शांति!
सेलेब्स ने पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया
वहीं इसके अलावा कई सेलेब्स ने पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सिंगर सोनू निगम ने पंकज उधास के निधन पर शोक जताते हुए पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- मेरे बचपन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा आज खो गया है. श्री पंकज उधास जी, मैं आपको हमेशा याद करूंगा. यह जानकर मेरा दिल रो रहा है कि आप नहीं रहे। मेरे लिए हमेशा खड़े रहने के लिए धन्यवाद। शांति।
Read More: लोकसभा चुनाव को लेकर Kejriwal का दांव,4 सीटों के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान