उ0प्र0 (सुल्तानपुर): संवाददाता- आशुतोष श्रीवास्तव
SULTANPUR: आज जिले के सभी पंचायत सहायकों ने फिर साथ कार्य का बहिष्कार कर दिया और नाराज पंचायत सहायकों ने घंटो कलेक्ट्रेट का घेराव कर किया प्रदर्शन। जिलाधिकरी के समझाने पर समाप्त किया प्रदर्शन।
दरअसल बीते दिनों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति ग्राम पंचायत भवन में डेटा फिड करने के लिए हुई थी, लेकिन पंचायत सहायकों का आरोप है की उनसे डेटा फिड करवाने के साथ साथ अन्य विभागों के कई कामो को लिया जा रहा है। विभाग में भर्ती के समय वो कार्य योजना सम्मिलित नही है। पंचायत सहायकों का आरोप है कि उनसे आयुष्मान कार्ड बनाने का काम लिया गया।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
प्रति कार्ड पांच रुपये की दर से मिलना था वो आज तक नही मिला। क्रॉप सर्वेक्षण का कार्य लेखपाल का होता है वो कार्य उनसे लिए है। जिसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त मानदेय भी नही दिया जाता है। इन्ही बातों से नाराज इसके पूर्व प्रदर्शन कर सभी पंचायत सहायक विकास भवन पहुँचे थे। सभी ने ज्ञापन जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपा था। जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
read more: ठाकुरगंज के एक ही मोहल्ले में रहस्यमयी रोग से दो युवकों की मौत, दहशत
कलेक्ट्रेट का घेराव कर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आश्वाशन के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से नाराज़ आज फिर पंचायत सहायको ने घंटो कॉलेक्ट्रेट का घेराव कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। लेकिन जिलाधिकारी से मिलने की मांग करते हुए काफी देर तक धरना जारी रखा जिसके बाद जिलाधिकारी के आने पर अपनी समस्याएं बतायी। जिलाधिकारी के समझाने पर सभी पंचायत सहायको ने प्रदर्शन समाप्त कर वापस लौट गए। वही जिलाधिकारी का कहना है कि अगर ये प्रदर्शन पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहा है तो कोई निर्णय होता है तो उसके अनुसार आगे उचित निर्णय लिया जाएगा।