पाकिस्तान के कराची की रहने वालीं जावरिया खानुम कोलकाता के समीर खान से निकाह करने के लिए मंगलवार को भारत आ गई है। यहां उनके होने वाले पति समीर खान और ससुर अहमद कमाल खान यूसुफजई ने उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे।
Pakistani Girl Reached India: प्यार का खुमार कुछ ऐसा सिर पर चड़ा कि एक और पाकिस्तान की बेटी बहू बनने के लिए भारत पहुंच चुकी हैं। काफी मशक्कत के बाद उसे आखिरकार भारत आने का वीजा मिला और वह वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आ गई है। बता दे कि जर्मन में 6 साल पहले दोनों पढ़ाई करते हुए समय भारत का समीर पाकिस्तान की जवरिया खानम को दिल दे बैठा।
दोनों कोलकाता के लिए होंगे रवाना…
अटारी सीमा से निकलकर यह दोनों श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और यहां से कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे। समीर और जावेरिया खानम की शादी हो जाएगी बता दें कि जावरिया को भारत ने दो बार वीजा देने से इनकार कर दिया था।
Read more: पार्टी हाईकमान ने कमलनाथ से मांगा इस्तीफा Shivraj Singh Chauhan से मुलाकात पर भी नाराजगी…
मां के फोन में देखी थी जावरिया की फोटो…
करीब साढे 5 साल पहले यह प्रक्रिया परिवार की तरफ से शुरू की गई थी। दरअसल समीर खान जर्मनी में पढ़ते थे और भारत आने के बाद उन्होंने अपनी मां के मोबाइल में जावरिया की तस्वीर देखी। क्योंकि पाकिस्तान में समीर खान के परिवार के कई रिश्तेदार रहते हैं।
शादी के बाद करेंगे वीजा बढ़ाने के लिए आवेदन…
समीर का कहना है कि वह काफी खुश हैं कि उनकी मंगेतर 5 दिसंबर को भारत आ जाएंगी। उन्होंने बताया कि 2 बार वीजा रद्द होने से वे हताश हो गए थे। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी शादी हो जाएगी और उसके बाद वे वीजा को बढ़ाने के लिए आवेदन करेंगे। 45 दिन के वीजा में जावरिया और समीर भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार शादी करेंगे।