- एशिया कप 2023 के सुपर-4 का पहला मुकाबला लाहौर में खेला जा रहा
- गद्दाफी स्टेडियम पर पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने
- बांग्लादेश के टॉस जीककर पहले बल्लेबाजी करने का किया है फैसला
PAK vs BAN Asia Cup 2023: एशिया कप- 2023 में सुपर के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बंग्लादेश को 7 विकेट से मात दे दी है। पाकिस्तान की टीम ने अपने ही देश में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 100वां वनडे मैच खेला। बंग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान गेंदबाजों के आगे बंग्लादेश के बल्लेबाज सब धरासायी हो गए। बंग्लादेश ने निर्धारित 38.4 ओवर में 193 रन पर ऑलाउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 39.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 194 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। अब उसका दूसरा मैच 10 सितंबर को भारत से होगा।
ओपनर इमाम उल हक और रिजवान चमके
बंग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 194 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत ठीक रही। पाकिस्तान का पहला झटका फखर जमान का गिरा। फखर जमान 31 गेंदो पर 20 रन बनाकर शोरिफुल इस्लाम का शिकार हुए। उसके थोड़ी देर बाद ही बाबर आजम भी 22 गेंदों पर 17 रन बनाकर टासकिन अहमद ने पवोलियन भेज दिया। पाकिस्तान की टीम ने की जबरदस्त वापसी करते हुए इमामुल-हक ने 84 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्कों की मद्द से 78 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान ने 79 गेंदो पर 7 चौके और 1 छक्के की मद्द से 63 रनों की पारी खेली।
READ MORE: बिजली विभाग के विजिलेंस टीम के कर्मचारी खुद करतें हैं बिजली चोरी…
राऊफ ने चार विकेट और नशीम शाह ने झटके 3 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बंग्लादेश की टीम ने 38.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने बंग्लादेश को 7 विकेट से हराकर आसानी से यह मैच जीत लिया। बंग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही। मोहम्मद नाइम 25 गेंद पर 20 रन, तौहीद हृदयोय 9 गेंद पर 2, मुस्तफिकर रहीम 87 गेंद पर 64 रन, टास्किन अहमद 1 गेंद पर 0 रन बनाकर हारिश राऊफ का शिकार बने। इसके साथ ही शौउरिफुल इस्लाम 3 गेंद पर 1, एफी हुसैन 11 गेंद पर 12 रन, मेंहदी हसन 1 गेंद पर 0 रन बनाकर नशीम शाह के शिकार बने। लिटन दास 13 गेंद पर 16 रन बनाकर शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान के हांथो कैंच करवाया।
शाकिब अल हसन और मुशफिकुर ने पारी को संभाला
बंग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने 57 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। वहीं मुशफिकुर रहीम ने 87 गेंद पर 64 रनों की शानदार पारी खेली। बंग्लादेश ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नही किया है। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने प्लेइंग-11 पहले ही घोषित कर दी थी। बाबर आजम ने अपनी टीम में एक खिलाड़ी का बदलाव किया था। मोहम्मद नवाज की जगह पर फहीम अशरफ को मौका दिया गया था। सुपर-4 का मुकाबला का अगला मैच 9 सितंबर को श्रीलंका और बंग्लादेश के बींच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर-4 में ग्रुप ए से पाकिस्तान और भारत पहुंच चुके है। ग्रुप बी से श्रीलंका और बंग्लादेश पहुंच गए है। सुपर-4 में एक टीम 3 मैच खेलेगी। टॉप 2 टीमें फाइनल में खेलेंगी।