Cricket Score: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे।जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी अभी भी जारी है।इंग्लिश टीम ने तीसरे दिन 3 विकेट गंवाकर 370 से ज्यादा रन बना लिए हैं।इंग्लैण्ड के धुरंधर बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट करियर का 35वां शतक जड़ा। उनका शानदार फॉर्म जारी है। वहीं, हैरी ब्रूक ने भी टेस्ट मैच में 10वां अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड की टीम अभी पाकिस्तान के स्कोर से 150 रन पीछे है।
पोप खाता खोले बिना नसीम शाह का बने शिकार
इंग्लैंड की टीम ने बुधवार को एक विकेट पर 96 रन से आगे खेलना शुरू किया और एकमात्र झटका अब तक जैक क्राउली के रूप में लगा। क्राउली को शाहीन अफरीदी ने आमिर जमाल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 85 गेंद में 13 चौके की मदद से 78 रन की पारी खेली। उन्होंने रूट के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद बेन डकेट ने रूट के साथ 136 रन की साझेदारी की। डकेट शतक से चूक गए। वह 75 गेंद में 11 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मंगलवार को कप्तान ओली पोप खाता खोले बिना नसीम शाह का शिकार बने थे।
बाबर आजम 30 रन बनाकर हुए आउट
पाकिस्तान की पहली पारी 556 रन पर खत्म हुई।टीम के लिए अब्दुल्लाह शफीक, कप्तान शान मसूद और अगा सलमान ने शतक जड़े। इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। अब्दुल्ला शफीक ने 184 गेंद में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली थी। वहीं, कप्तान शान मसूद ने 177 गेंद में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 151 रन की पारी खेली थी। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 253 रन की साझेदारी हुई थी। सैम अयूब 4 रन और बाबर आजम 30 रन बनाकर आउट हुए थे।
Read More:Lakhimpur Kheri में BJP MLA को वकील ने जमकर पीटा,समर्थकों ने बरसाए लात,वीडियो वायरल
पांचवें विकेट के लिए 64 रन की निभाई साझेदारी
पाकिस्तान टीम को पांचवां झटका नसीम शाह के रूप में लगा। उन्होंने 81 गेंद में 33 रन की पारी खेली। नसीम ने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए। उन्होंने शकील के साथ पांचवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई। नसीम के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। ब्राइडन कार्स ने नसीम को, जबकि जैक लीच ने रिजवान को आउट किया। इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर सऊद शकील भी आउट हो गए। वह शतक से चूक गए। शकील ने 177 गेंद में आठ चौके की मदद से 82 रन की पारी खेली।
ब्राइडन कार्स का शिकार बने आमिर जमाल
आमिर जमाल सात रन बनाकर ब्राइडन कार्स का शिकार बने। पाकिस्तान की पारी को इसके बाद सलमान ने शाहीन अफरीदी के साथ मिलकर संभाला, लेकिन लीच ने शाहीन को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। लीच का यह इस मैच का तीसरा विकेट था। शाहीन 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके कुछ देर बाद जो रूट ने अबरार अहमद को आउट कर पाकिस्तान को ऑलआउट कर दिया। अबरार अंतिम बल्लेबाज के रूप में तीन रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से लीच के अलावा गस एटकिंसन और ब्राइडन कार्स ने दो-दो विकेट लिए, जबकि क्रिस वोक्स, शोएब बशीर और रूट को एक-एक विकेट मिला।