बिहार(संवाददाता): चंदन कुमार
Bihar: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय सुपौल परिसर में सुपौल एलुमनी एसोसिएशन ऑफ नवोदय के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता सह जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। तथा प्रकृति संरक्षण हेतु हर दिन छोटे-छोटे प्रयास करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद के द्वारा कहा गया कि प्रकृति ही हम सभी के जीवन का आधार है, यदि प्रकृति नहीं बचेगी तो हम सब का जीवन भी नहीं बचेगा। इसलिए हम सभी को अपना छोटा छोटा प्रयास करके प्रकृति को संरक्षित करना होगा ताकि भविष्य में हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रकृति जीवन अनुकूल बनी रहे।
Read more: बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, दो की मौत दो घायल
कार्यक्रम संयोजक ने कहा..
वहीं नवोदय एलुमनि के कार्यक्रम संयोजक गुणसागर साहू के द्वारा कहा गया कि हम सभी को मिलकर प्रकृति संरक्षण के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना होगा। हर दिन हर किसी के छोटे-छोटे योगदान से, हम अपने ग्रह को बचा सकते हैं। उस प्रकृति को फिर से प्राप्त कर सकते हैं, जो हमें विरासत में मिली है। यदि हम सभी आज सचेत नहीं हुए तो आने वाले समय में हम सभी को इसका खामियाजा भुगतना होगा।
पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं को मिला पुरस्कार
नवोदय एलुमिनी सुजीत पाठक ने कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ के कारण बहुत सी चीजें प्रकृति से विलुप्त होते जा रही है। इसीलिए हम सभी का दायित्व है, कि उन सभी का संरक्षण करें और पृथ्वी को जीवन के अनुकूल बनाए रखने में अपना हर संभव प्रयास करें।
वही नवोदय एलुमनी एशोसिएशन के प्रदेश उपसचिव शशांक राज के द्वारा सभी को कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया, तथा बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयनित छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र ग्रुप से प्रथम स्थान पर अमन राज द्वितीय स्थान पर रौनक कुमार तथा तृतीय स्थान पर आलोक कुमार वहीं छात्रा वर्ग से प्रथम स्थान पर कुमारी तेजल द्वितीय स्थान पर प्रत्यूषा राज तथा तृतीय स्थान पर एस. जूली रही। सभी छात्र छात्राओं को बधाई के साथ मेडल के साथ सम्मानित किया गया। मौके पर प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद, उप प्राचार्य अवधेश झा, कला शिक्षक अश्विनी कुमार, नवोदय एलुमनी से गुणसागर साहू, शशांक राज, सुवेश राज, सुजीत पाठक आदि मौजूद थे।