औरैया संवाददाता : जाहिद अख्तर
- सामूहिक विवाह योजना में शामिल होने जा रही लडकी की सड़क हादसे में हुई मौत,
- लड़की को आज सामूहिक विवाह में पहनना था शादी का लाल जोड़ा
औरैया : औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गंगदास पुर के पास का जहां ज्योति उम्र 27 साल अपनी बड़ी बहन आरती उम्र 30साल एवं भतीजे के साथ दिल्ली अजीतमल के क्षेत्र के अपने गांव हलौआ के लिए आई हुई ज्योति की आज औरैया में सामूहिक विवाह में शादी होनी थी। जिसको लेकर ज्योति दिल्ली से अपने गांव के लिए आई हुई ज्योति को दुल्हन बनना था ज्योति अजीतमल टोल प्लाजा के पास अपनी बहन के साथ बस उतर कर आटो किया और अपने घर हलौआ जाने के लिए आटो से जा रही थी।
Read more : MP में 9वीं बार के वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ..
तभी सामने से आ रही एक ईको वेन कार ने आटो मे सामने से टक्कर मार दी जिससे ज्योति आटो के नीचे दब गई और ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस द्वारा ज्योति को सीएचसी ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों द्वारा ज्योति को मृत घोषित किया गया, पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं परिजनों की तहरीर के आधार करवाई की जा रही है।
Read more : Money Laundering Case: सौम्या चौरसिया को सुपीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका…
मृतिका के भाई विकास ने बताया..
आज मेरी बहन की शादी थी मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह में जहां उसे शामिल होना था आटो से घर आ रही थी तभी सामने से वेन ने टक्कर मार दी जिससे आटो पलट गया और वह आटो के नीचे दब गई बड़ी बहन काफी देर तक फोन लगाती रही 112 पुलिस को लेकिन नही आई।
Read more : Badrinath में हो रही बर्फबारी पीएम मोदी के Dream Project में बनी बाधा
परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल
ज्योति एक प्राइवेट कम्पनी में काम करती थी ज्योति की आज शादी मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में होनी थी और दिल में काफी अरमान रहे होंगे लेकिन ज्योति के मौत के बाद सारे अरमान अधूरे रह गए ।क्या पता था आज जिसकी शादी होनी थी उसकी अर्थी उठेगी।वही जो भी इस घटना को सुन रहा सबकी आंखें नम हो जाती जिस बेटी को लाल जोड़े में आज परिवार के लोगों को बिदा करना था क्या पता उसकी मौत के बाद उसकी अर्थी उठानी पड़ेगी परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया
थाना अजीतमल की गंगदासपुर के पास रोड पर एक ऑटो और एक कार में एक जोरदार टक्कर हुई जोरदार टक्कर लगने से ज्योति गंभीर रूप से घायल हुई थी उनको तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी लाया गया था उनको डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया पुलिस द्वारा करवाई करते हुए ईको को अपने कब्जे में लिया गया है।परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।