लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
Uttar Pradesh: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज चौराहे के पास गुरुवार को निजी अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं अभी भी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। जिसका इलाज चल रहा हैं। आपको बता दें कि करीब 2 साल पहले चिनहट इलाके में चल रहे ऑक्सीजन प्लांट में धमाके के साथ सिलेंडर फटा था। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई गई थी। पुराने हादसे के बाद भी फैक्ट्री संचालकों ने अपनी मनमानी जारी रखी।
इसके साथ ही प्रशासन ने भी किसी तरह कोई सख्ती नहीं की। ठाकुरगंज में हुई घटना में दूसरे दिन भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई हैं। पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read more: जानें यूपी में आने वाले दिनों में कहां होगी झमाझम बरसात…
एक की दर्दनाक मौत हुई
ठाकुरगंज स्थित फरीदपुर में संजय नामक युवक का ऑक्सीजन प्लांट हैं। यहां से कई हॉस्पिटल में उसके द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई किए जाते हैं। अभी हाल ही के दिनों में ठाकुरगंज स्थित जेपीएस हॉस्पिटल में भी यहीं से सिलेंडर सप्लाई किए गए थे। जहां पर हादसा हुआ और एक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे के भी हालत गंभीर बनी हुई हैं। अब सवाल उठता हैं कि जिस तरह से ऑक्सीजन प्लांट संचालकों के द्वारा लगातार लापरवाहियां दिखाई जा रही हैं।
लापरवाह संचालकों को सख्ती से हिदायत दी
उसके वजह से लोगों की जान से भी खिलवाड़ हो रहा हैं। 2 साल पहले हुआ एक हादसा और अभी हाल ही के दिनों में हुआ हादसा लेकिन इन सभी हादसों को लेकर शासन ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही इन लापरवाह संचालकों को सख्ती से हिदायत दी गई। इसका पूरा फायदा उठाते हुए लगातार ऑक्सीजन प्लांट संचालक लापरवाहियां बरतते देखे जा रहे हैं।
अब तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी
डीपी राहुल राज का कहना हैं कि हादसे में मृतक आरिफ व घायल शोभित के परिजनों ने अब तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी हैं। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं हादसे से संबंधित जांच के लिए सिलेंडर के अवशेष को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। ऑक्सीजन सिलेंडर धमाके के मामले में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक स्तर पर जांच के संबंध में कोई जानकारी नहीं हुई हैं।
इसके साथ ही विभागीय स्तर पर कोई जांच रिपोर्ट या पत्र आता हैं, तो उसकी भी कार्रवाई की जाएगी… उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सीएमओ के साथ मिलकर अस्पताल संचालकों को भी लीगल नोटिस जारी किया जाएगा। जिससे आगे आने वाली घटनाओं पर रोक लगा सके।।