FATIMA
उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल में भीषण गर्मी का कहर जारी है। भीषण गर्मी के साथ इस इलाके में पूरे दिन हीटवेव चल रही है। IMD की मानें तो 22 जून तक इस इलाके में लू चलते रहने की संभावना है। कई जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है। यहां मौसम विभाग ने लू चलने की संभावना को देखते हुए अलर्ट किया है। विभाग ने खास तौर पर बुर्जुग, बच्चों और बीमार लोगों को बाहर कम निकलने की सलाह दी है।
भीषण गर्मी ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है। लखनऊ के मौसम केंद्र की तरफ से पूर्वांचल में लू चलने की आशंका जताई गई है। गर्म हवाएं तेजी से चल रही हैं जिससे बच्चों, वृद्ध, गर्भवती महिलाओं को लू से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की है। वही धान की तैयार नर्सरी को बचाने के लिए किसानों को लगातार सिंचाई करनी पड़ रही है। लोग चाहे घर के बाहर हों या फिर अंदर, भीषण गर्मी की वजह से बेचैन हो गए हैं। गर्मी की वजह से अब ताल पोखरे भी सूख रहे हैं। पूरा पूर्वांचल इस समय गर्मी के प्रकोप से तप रहा है। पिछले कई हफ्तों से पारा 42 डिग्री से नीचे नहीं आया है।
गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी लगातार लोगों को लू से बचने की अपील कर रहा है। बढ़ती गर्मी जानलेवा साबित होने लगी है। भीषण गर्मी की वजह से गोरखपुर और आसपास के जिलों में लोगों की मौत की भी खबरें सामने आ रही हैं। 4 जिलों में 60 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। वहीं भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। शहर में करीब 4-5 घंटे बिजली कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई न होने के चलते लोगों को दिन-रात सुकून नहीं है। इसी के साथ लोगों का यह भी कहना है कि कटौती उस समय होती है जब घरेलू कामकाज निपटाने की प्रक्रिया चल रही होती है। इसके लिए कोई निर्धारित समय नहीं है। इसके चलते लोगों का निर्धारित शेड्यूल खराब हो जाता है।
सीएम योगी ने की जनता से अपील
हीटवेव के कारण बीते कुछ दिनों से काफी लोगों की मौत हो चुकी है। इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से अपील की है। सीएम योगी ने कहा, “प्रिय प्रदेश वासियो, प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ Heat Wave(लू) चल रही है। इसके प्रति सजग और जागरूक रहने की आवश्यकता है। आप सभी से मेरी अपील है कि लू से बचें तथा अपने परिजनों, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार जन का ध्यान रखें। आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ है.”