Orissa Lecturer Recruitment 2023: अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। ओडिशा में राज्य चयन बोर्ड की तरफ से लेक्चरर के 1065 पदों पर वैकेंसी निकली है। 1100 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने के प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरु हो गई । योग्य और इच्छुक महिला/पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है।
READ MORE: Coal India Limited: पदों पर निकली वैंकेसी, जानें कैसे होगा आवेदन
पद
उड़ीसा में राज्य चयन बोर्ड, की ओर से इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 1065 लेक्चरर पदों को भरना है।
आयु-सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से अधिक, 42 साल से कम होनी चाहिए। उम्र सीमा संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते है। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
आवेदन- शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो को सामान्य/ओबीसी और एसईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क 200 का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड़ से जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ही किया जा सकता है।
शैक्षिक – योग्यता
इन पदों पर भर्ती वाले उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा-I भी पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को अधिसूचना पढ़नी चाहिए।
READ MORE: RPSC SO Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
परीक्षा- पैटर्न
SSB ओडिशा लेक्चरर भर्ती परीक्षा में 100 प्रश्न पूंछे जाएंगे। परीक्षा ऑनलाइन मोड (बहुविकल्पीय प्रकार) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पूरी करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न 1.5 अंक का होगा। हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
इन जिलों मे आयोजित होगी परीक्षा
लेक्चरर के1065 पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा भुनेश्वर, बेरहामपुर, कटक, जयपोर, संबलपुर, बटासोर और बोटांगिर, जोन से उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर संबंधित क्षेत्र में आयोजित की जाएगी।
चयन- प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया सीबीटी परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए संपन्न होगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी का डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा और उसके बाद नियुक्ति होगी। परीक्षा तारीख और एडमिट कार्ड की जानकारी बाद में जारी की जाएगी।
वेतनमान
इन पदों पर चयन होने वाले अभ्यर्थियों को 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने से पहले जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- आधिकारिक वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दि गए जूनियर शिक्षक भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करे।
- अब विवरण दर्ज कर पंजीकरण करे।
- डाक्यूमेट्स अपलोड करें और सबमिट करे।
- उम्मीदवार जांच के लिए आवेदन का प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।