गाजियाबाद संवाददाता : प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक निजी कॉलेज में सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है ,इस कार्यक्रम का उद्घाटन आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी रोजगार मेले में शामिल हुए हैं ।राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल द्वारा इस रोजगार मेले को आयोजित किया गया। इस सांसद रोजगार मेले में 4000 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, इसके बाद यहां आई 200 से अधिक कंपनियों ने युवाओं के इंटरव्यू के बाद उन्हें जॉइनिंग लेटर प्रदान किया । केंद्रीय मंत्री ने कुछ चयनित रजिस्ट्रेशन कराए हुए छात्र-छात्राओं को उनके जॉइनिंग लेटर भी प्रदान किया।
Read more : झाँसी में हॉकी खेलते दिखे मुख्यमंत्री..
अवसर उपलब्ध कराने का कार्य
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया विश्व भर में आज भारत विश्व गुरु बनने के कगार पर है और पांचवी अर्थव्यवस्था बनकर पूरी दुनिया में अपना लोहा बनवा रहा है पुरानी सरकारों में चली आ रही व्यवस्थाओं से अलग नई व्यवस्थाएं बनाते हुए युवाओं को नई अवसर प्रदान किए हैं। बड़ी संख्या में टेक्नोलॉजी और निवेश बाहर से भी देश में आ रहा है ऐसे में रोजगार के बड़े अवसर तैयार हो रहे हैं सांसद रोजगार मेले से सभी सांसद अपने क्षेत्र में युवा और युवतियों को उनकी क्षमता और प्रतिभाओं के अनुरूप अवसर उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं।
5000 रिकॉर्ड संख्या में रजिस्ट्रेशन हुए
कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की देश और उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है ऐसे में युवाओं को रोजगार के नए अफसर प्रदान किया जा रहे हैं रोजगार मेला का आयोजन कर युवाओं को नई अफसर प्रदान किया जा रहे हैं पहले सरकारी नौकरियों में भी भ्रष्टाचार होता था आप सभी को समान अवसर प्रदान किया जा रहे हैं आज यहां 5000 रिकॉर्ड संख्या में रजिस्ट्रेशन हुए हैं आने वाले समय में ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से सरकार आपके द्वारा रोजगार आपके द्वारा अभियान को गति प्रदान की जा रही है।
चयन कर लिया
वही जॉइनिंग लेटर पाने के बाद आए हुए युवाओं के चेहरे के लूट युवाओं का साफ तौर पर कहना था इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन होता रहना चाहिए जिससे उन्हें नई अफसर मिल सके वही युवाओं ने यह भी बताया बेहद अच्छे माहौल में उनसे सवाल जवाब किए गए इसके बाद उनका चयन कर लिया गया।