महोबा संवाददाता: रविन्द्र मिश्रा
Mahoba: उत्तरप्रदेश लेखपाल संघ जनपद शाखा महोबा का चतुर्थ द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजन किया गया. जिसमें लेखपालों की समस्याओं को सुना गया और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया जाएगा. जिसमें लेखपाल निर्वाचन के माध्यम से अपने पदाधिकारियों को चुनेंगे.
read more: Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म सिनेमाघरों में कर रही बंपर कमाई
डीएम मृदुल चौधरी रहे मौजूद
आपको बता दें कि महोबा सदर तहसील सभागार में आयोजित उत्तरप्रदेश लेखपाल संघ शाखा जनपद महोबा के चतुर्थ द्विवार्षिक अधिवेशन मुख्य अतिथि डीएम मृदुल चौधरी की मौजूदगी में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में दूसरे दिन लेखपाल संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा, जिसमें नए पदाधिकारी चुने जायेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम मूरत यादव ने कहा कि आज उत्तरप्रदेश लेखपाल संघ शाखा जनपद महोबा का अधिवेशन मनाया जा रहा है.
read more: कांग्रेस छोड़ने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हुए इस पार्टी में शामिल..
क्या है इसका उद्देश्य?
आज का उद्देश्य ये है कि हर दो साल में हमारे सदस्य अपना प्रतिनिधि चुनते हैं. दो साल के बाद आज अधिवेशन मनाया जाएगा और कल चुनाव होगा. आज हमारी जो लंबित समस्याएं है, उन पर विचार करेंगे. क्या समस्याएं निस्तारित हो चुकीं हैं कौन कौन सी रह गईं हैं. उनका समाधान कहां से होना है, आज के दिन जनपद के अधिकारियों की उपस्थिति में हर सदस्य अपनी बात रख सकता है, और उस समस्या का हम मिलकर समाधान ढूंढते हैं और हम प्रांत स्तर शाषन या राजस्व परिषद से हों उनका निस्तारण कराते हैं.
read more: CM Yogi मंत्री-विधायकों के साथ पहुंचे Ayodhya,श्री राम लला के दरबार में लगाई हाजिरी