Loksabha Election Date 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त की तरफ से देश में आम चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से बयानबाजी शुरु हो गई है.देश में आम चुनाव 7 चरणों में होंगे इसकी घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने की है.लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने कहा कि,तिरुवनंतपुरम के लोगों से मैं पहले से ही परिचित हूं इसलिए मेरे लिए 10 दिन ज्यादा या 10 दिन कम होने से चीजें बहुत ज्यादा नहीं बदलेंगी लेकिन शायद नए उम्मीदवारों के लिए ये एक बड़ा अवसर होता,इससे मतदाताओं को उम्मीदवार को जानने के लिए भी अधिक समय मिलता. 4 जून को मतगणना का दिन देश के लिए चौंकाने वाला है,इस बार पिछले चुनावों के मुकाबले काफी लंबा समय दिया गया है।
read more: BRS नेता के.कविता की आज कोर्ट में हुई पेशी,जांच एजेंसी ने 10 दिन की मांगी हिरासत
‘लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का स्वागत’
देश में होने वाले आम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी शुरु से अपने सहयोगी दलों के दम पर 400 सीटें जीतने का दावा कर रही है.अब जब देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है ऐसे में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि,हम लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का स्वागत करते हैं…2024 का चुनाव एकतरफा होने जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को प्रधानसेवक की भूमिका में रखते हुए काम किया है,उन्होंने जनता को जो विश्वास दिलाया उस पर वो खरे उतरे हैं।
जनता बेरोजगारी,महंगाई,भ्रष्टाचार से परेशान है-अजय राय
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने चुनाव की तारीखों के ऐलान पर बताया कांग्रेस और इंडिया गठबंधन एकजुट है.कल हम मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बड़ा समापन करने जा रहे हैं.राहुल गांधी खुद संसद अभियान शुरु करेंगे…इंडिया गठबंधन मजबूत है और हम 300 सीटें जीतने जा रहे हैं।उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार राय ने भारतीय जनता पार्टी के 400 सीटें जीतने वाले दावे पर सवाल उठाते हुए कहा…
इन बातों पर चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए कि,ये अपना गणित बता रहे हैं या इन्होंने कोई सेटिंग कर रखी है.भाजपा 400 सीट लड़ ही नहीं रही है तो 400 पार की बात कैसे कर रहे हैं. ये 80 में 80 की बात करते हैं,कहीं दम है? जनता बेरोजगारी,महंगाई,भ्रष्टाचार से परेशान है….सिपाहियों की भर्ती निकाली गई थी पेपर लीक हो गया इसका फर्क चुनाव पर पड़ेगा.कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया,कुल 60 हजार की नियुक्ति आई थी और 50 लाख से ज्यादा फॉर्म भरे गए एक फॉर्म की कीमत 400 है तो सोच लीजिए की सरकार ने कितना खजाना भरा है।
‘UP की दिशा बदलने का काम करने वाला है चुनाव’
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी की सभी 80 सीटों पर भाजपा की जीत पर मुहर लगा दी है.उन्होंने कहा कि,यूपी में जो 80 की 80 लोकसभा सीटें हैं उसमें भाजपा और एनडीए गठबंधन की विजय होगी.इंडी गठबंधन संगठनात्मक तौर पर भाजपा के मुकाबले कहीं नहीं है।समाजवादी पार्टी से सांसद डिंपल यादव ने कहा,इस बार के चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव हैं…ये चुनाव उत्तर प्रदेश की दिशा बदलने का काम करने वाला है.युवाओं को रोजगार मिले या ना मिले ये इसका चुनाव है,महिलाओं को सुरक्षा मिले या ना मिले,ये इसका चुनाव है.
read more: चुनावी मूड में PM मोदी का विपक्षियों पर कटाक्ष बोले,’परिवारवादियों के लिए भ्रष्टाचार ही ऑक्सीजन’