बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में चूक के बाद संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गया है। संसद के भीतर जिस तरह से 2 शख्स ने घुसकर धुआं छोड़कर हड़कंप मचा दिया उससे ना सिर्फ देश में बल्कि दुनिया भर में भारत की संसद की सुरक्षा पर सवाल उठाए जाने लगे हैं। आखिर कैसे इतनी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने और जगह-जगह पर चेकिंग के लिए मौजूद सुरक्षाकर्मियों के बीच से कुछ अनजान शख्स सदन के भीतर दर्शक दीर्घा तक पहुंच जाते हैं, इसका जवाब ढूढ़ना बहुत जरूरी है।
संसद में सुरक्षा चूक पर विपक्ष हमलावर…
विपक्ष की ओर से लगातार सरकार से इस बात को लेकर सवाल पूछा जा रहा है कि, सुरक्षा व्यवस्था से इस तरह के खिलवाड़ के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री की कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है ऐसा क्यों है? वहीं आज देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार की तरफ से पक्ष रखते हुए कहा, कल जो घटना हुई है उसकी सबने निंदा की है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है लोकसभा स्पीकर ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हम सभी सांसदों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है, इस प्रकार से संसद में अराजक स्थिति पैदा करना उचित नहीं है।
संसद के 8 सुरक्षाकर्मी निलंबित…
वहीं आपको बता दें कि,दिल्ली पुलिस भी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। लोकसभा सचिवालय की ओर से भी संसद की सुरक्षा में चूक मामले में 8 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि कल की घटना के बाद आज संसद में सुरक्षा काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है, संसद के मकर द्वार से अब केवल सांसदों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। भवन के अंदर जाने वाले सभी लोगों के जते उतरवाकर भी उनकी तलाशी ली जा रही है।
केंद्रीय मंत्री का विपक्ष पर पलटवार…
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि,विपक्ष का काम ही आरोप मढ़ना है वो तिल का ताड़ बनाते हैं। सुरक्षा में चूक दुर्भाग्यपूर्ण है,लोकसभा स्पीकर ने कहा है, सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकसभा सचिवालय की है,सरकार की नहीं है, इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान देने का कोई औचित्य नहीं बनता है।
Read more:
‘अगर सदन में कूदने वाला मुसलमान होता…’
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने संसद की सुरक्षा के मुद्दे को भी राजनीति का रुप देने की कोशिश की है। कांग्रेस प्रवक्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा है, अगर सदन में कूदने वाला मुसलमान होता। अगर एंट्री पास विपक्षी सांसद ने बनाया होता, अगर पास बनाने वाला सांसद मुसलमान होता, तो सोचिए राष्ट्रीय सुरक्षा को कितना खतरा होता। सोचिए आतंकियों पर क्या कहा जाता। सोचिए कोई कितना गद्दार होता। सोचिए सांसद निष्कासित कब होता।