Radhika Khera News : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग होनी है। देश के 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। कुल 1352 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी बीच नेताओं के दल-बदल और इसतीफों का सिलसिला भी लगातार जारी है। तीसरे चरण के मतदान से छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा ने पार्टी के छत्तीसगढ़ और कई शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय में उनके साथ र्दुव्यवहार किया गया और अपशब्द कहे गए।
‘मुझे शराब… कमरे का दरवाजा खटखटाते थे’

इस दौरान राधिका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को लेकर और कई नेताओं पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि -राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने मुझे शराब की पेशकश की और वह 5-6 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाते थे। ये बात मैंने सचिन पायलट, दीपक बैज और जयराम रमेश, पवन खेड़ा को सूचित किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मुझे बाद में एहसास हुआ कि मुझे नजरअंदाज कर दिया गया, क्योंकि मैं पार्टी की हिंदू विरोधी विचारधारा का पालन नहीं करती थी।
Read more : देश के इन हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर,इन राज्यों में आंधी,बारिश का येलो अलर्ट जारी
“कांग्रेस पार्टी मुझसे नफरत करने लगी”

राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि “मैंने हमेशा सुना है कि कांग्रेस राम विरोधी, सनातन विरोधी और हिंदू विरोधी है लेकिन मैंने कभी इस पर विश्वास नहीं किया। महात्मा गांधी हर बैठक की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम से करते थे। जब मैं अपनी दादी के साथ राम मंदिर गई और वहां से लौटने के बाद मेरा हकीकत से सामना हुआ। मैंने अपने घर के दरवाजे पर ‘जय श्री राम’ का झंडा लगाया और उसके बाद कांग्रेस पार्टी मुझसे नफरत करने लगी। जब भी मैंने फोटो या वीडियो पोस्ट किए, मुझे डांटा गया और पूछा गया कि जब चुनाव प्रक्रिया चल रही थी तो मैं अयोध्या क्यों गई…”
Read more : ‘अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं बॉलीवुड छोड़ दूंगी’कंगना रनौत का बड़ा ऐलान
“राहुल गांधी न्याय यात्रा नहीं बल्कि वे वहां ट्रैवल ब्लॉगिंग कर रहे थे”

इस दौरान उन्होनें आगे कहा कि, “मैं 3 साल से लगातार प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से समय मांग रही हूं। उनका ऑफिस हमेशा इधर-उधर भेज देता था। न्याय के दौरान भी राहुल गांधी किसी से नहीं मिले वे आते थे अपनी यात्रा में 5 मिनट हाथ हिलाते थे और जाकर बैठ जाते थे। वे कार्यकर्ता से नहीं मिलते थे। उनको न्याय यात्रा केवल कहने के लिए करनी थी। मुझे लग रहा है कि उनको ट्रैवल ब्लॉगर बनने का शौक है और वे वहां ट्रैवल ब्लॉगिंग कर रहे थे..मैंने लगातार उनके(प्रियंका गांधी) ऑफिस से संपर्क बनाने की कोशिश की पर वे किसी से नहीं मिलती। ऐसा प्रियंका चतुर्वेदी के साथ हुआ, अर्चना गौतम को कांग्रेस कार्यलय के बाहर पीटा गया। जो लोग मणिपुर और कर्नाटक की बात करते हैं वे खुद अपने घर में लड़कियों को पीट रहे हैं।”
Read more : FST टीम द्वारा गाड़ी चेक करने पर बजरंग दल के लोगो ने किया तांडव
“मैं कोई भी पार्टी ज्वाइन नहीं कर रही”
आपको बता दें कि कांग्रेस पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि -“…हम पीढ़ियों से इसका इंतजार कर रहे थे कि कब राम मंदिर बनेगा कब रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे। वे पार्टी जिसकी सभा कि शुरुआत रघुपति राघव राजा राम से होती थी मैं कभी नहीं सोच सकती थी कि वे राम की दुश्मन निकलेगी। इसकी ऐसी सजा मुझे मिलेगी? राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुप्पी आजतक मुझे तकलीफ दे रही है… मैं कोई भी पार्टी ज्वाइन नहीं कर रही, मैं न्याय की लड़ाई लड़ रही हूं।”