Telangana news : तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीत हासिल के बाद आज तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। तेलंगाना के CM की घोषण कर दी गई है। आज मुख्यमंत्री का शपथ लेगें रेवंत रेड्डी। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में CM पद के लिए रेवंत रेड्डी को अपनी पसंद के रूप में चुना है।
बता दें कि हैदराबाद में शपथ ग्रहण समारो में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और दीपेंद्र एस हुड्डा दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे है, जहां से वो हैदराबाद के लिए रवाना होंगे, इसके साथ ही इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन के सभी गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों को भी शामिल होने का न्योता भेजा है। वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा की इस कार्यक्रम में कौन कौम शामिल होता है।
Read more : IGNOU Recruitment 2023: इग्नू में निकली वैकेंसी, ऐसे कैसे करें आवेदन
17 राजनीतिक पार्टियों के 31 नेता शामिल हुए
बता दें कि बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने डिनर पर विपक्ष गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की । यह डिनर खड़गे के आवास पर रखा गया था। वहीं इस डिनर में 17 राजनीतिक पार्टियों के 31 नेता शामिल हुए थे, जिनमे डीएमके, एनसीपी, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, जेडीयू, आम आदमी पार्टी, सीपीएम, सीपीआई, मुस्लिम लीग, एमडीएमके, आरएलजी, केरल कांग्रेस, जेएमएम, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आरएसपी और वीसीके पार्टी शामिल हुईं।
जिसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि (लोकसभा और राज्यसभा में समान विचारधारा वाली पार्टियों के नेताओं के साथ संसदीय रणनीति को लेकर बैठक की। बैटक तय किया गया कि लोगों से जुड़े मुद्दे संसद में उठाएंगे और सरकार को जवाबदेय ठहराएंगे। विपक्षी गठबंधन के नेताओं के साथ चर्चा के बाद विपक्षी धड़े की बैठक की तारीख जल्द ही तय की जाएगी।”)