मोतिहारी संवाददाता : प्रमोद कुमार
मोतिहारी : सुगौली थाना क्षेत्र के श्री पुर भटवलिया गांव में गुरुवार को आयोजित महावीरी आंखडा व दंगल में पहुंची हजारों की भीड़ ने छक कर पी शराब मेले में मेले के एक तरफ मांस खाने व शराब पीने के दर्जनों दुकानें बिहार में शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते दिखी जहा शराबबंदी के पूर्व भी इस तरह का व्यवस्था किसी ने नही देखी होगी।मेले में खुलेआम शराब का मेला लगा था।
जहां देसी चुलाइ शराब से लेकर नेपाल पंजाब हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में मिलने वाली सभी शराबों के ब्रांडो का भरमार जमीन पर रखा गया था जहां लोगो ने देर रात तक जाम छलकाते रहे।आलम यह की मेले में प्रतिनियुक्ति पुलिस कर्मी भी भीड़ के आगे कुछ नही कर पाए। पूर्व में भी देशी विदेशी शराब बेचने का कई शराब तस्करों का वीडियो फोटो वायरल हो चुका है।
बिहार में शराब बंदी के वावजूद सुगौली थाना क्षेत्र में शराब तस्कर खुलेआम शराब कैसे बेच लेते है ।ये जांच के विषय है। मामले को एसपी कान्टेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन लोगो की गिरफ्तारी की गई है जांच की बाद थाना के अधिकारी पर करवाई की जाएगा।
Read more: टैंकर से कुचलकर बाइक सवार की मौत
लूट कांड का सफल उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार
मोतिहारी संवाददाता : प्रमोद कुमार
मोतिहारी : उक्त कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र द्वारा ,मोटरसाईकिल, टैब एवं 48150/- रूपये की लूट की घटना अज्ञात अपराधियों द्वारा की गयी थी। इस संदर्भ जिसके फलस्वरूप दिनांक-01.09.2023 को तकनीकी साक्ष्यों एवं गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूट कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पकडाये अपराधियों की निशानदेही पर लूटे गये रूपये से 12,000/- रूपये को बरामद कर लिया गया है।
वही गिरफ्तार अपराधी राकेश कुमार, थाना-पिपरा, गोलू कुमार उर्फ गोलू माफिया, थाना-पिपरा, तेजस्वी राज, थाना-पिपरा, किया गया है। वही अपराधी के पास से लूटी गयी राशि में से 12000 नगद रूपया लूट में एक प्रयुक्त मोटरसाईकिल एक डायगर (बड़ा चाकू) बरामद किया गया है।